HomeShare Marketराकेश झुनझुनवाला ने कैसे खरीदे टाइटन के शेयर, दमानी ने खोला राज

राकेश झुनझुनवाला ने कैसे खरीदे टाइटन के शेयर, दमानी ने खोला राज

ऐप पर पढ़ें

दिग्गज इनवेस्टर रहे राकेश झुनझुनवाला ने कई मल्टीबैगर तलाशे हैं। टाटा ग्रुप की कंपनी टाइटन (Titan) के शेयर उनके फेवरिट स्टॉक्स में से एक रहा है। झुनझुनवाला फैमिली के पोर्टफोलियो में टाइटन की सबसे बड़ी हिस्सेदारी है। झुनझुनवाला फैमिली के पास टाइटन के 4.6 करोड़ से ज्यादा शेयर हैं। राकेश झुनझुनवाला ने साल 2003 में टाइटन के शुरुआती शेयर कैसे खरीदे, इसको लेकर कई बातें आती रही हैं। वैल्यू इनवेस्टर और राकेश झुनझुनवाला के दोस्त दमानी ने पिछले दिनों एक इंटरव्यू में यह बताया कि झुनझुनवाला ने टाइटन के शेयर कैसे खरीदे। 

अचानक से लगाया टाइटन के शेयरों पर दांव
रमेश दमानी ने बताया कि राकेश झुनझुनवाला ने अचानक से टाइटन के शेयरों पर दांव लगाया। दमानी ने कहा कि यह दांव किसी गहन रिसर्च या किसी टिप-ऑफ पर बेस्ड नहीं था। दमानी ने यह बात पिछले दिनों मनीकंट्रोल को दिए गए एक इंटरव्यू में कही। दमानी ने बताया, ‘साल 2003 में झुनझुनवाला के ब्रोकर ने उन्हें कॉल की और कहा कि उसके पास टाइटन के कुछ 10 लाख शेयर हैं, जिन्हें कोई बेचना चाहता है। अगर आप 10 लाख शेयर खरीदते हैं तो शेयर प्राइस 40 रुपये होगा। अगर आप 30 लाख शेयर खरीदते हैं तो प्राइस 38 रुपये होगा और अगर आप 50 लाख शेयर खरीदते हैं तो प्राइस 36 रुपये होगा।’ 

यह भी पढ़ें- अडानी समूह को बड़ा झटका, क्लाइमेट ग्रुप ने 3 कंपनियों से बनाई दूरी

दमानी ने बताया, राकेश ने खरीदा सबसे छोटा लॉट  
दमानी ने बताया कि इसके बाद झुनझुनवाला ने सबसे छोटा लॉट खरीदने का फैसला किया और इसके बाद उन्होंने कंपनी को फॉलो करना शुरू कर दिया। दमानी ने बताया, ‘अगले कुछ साल तक वह अपनी पोजिशन ऐड करते रहे और उन्होंने कंपनी के करीब 5 पर्सेंट शेयर खरीद लिए।’ दमानी ने कहा कि लोग कहते आए हैं कि झुनझुनवाला ने टाइटन की स्टडी करने या कुछ इनसाइडर इंफॉर्मेशन मिलने के बाद इसके शेयर खरीदे। लेकिन, यह शायद गलत है। राकेश झुनझुनवाला ने टाइटन के शेयर इसलिए खरीदे क्योंकि उनके ब्रोकर के पास इसकी लॉट थी और वह किसी के पास जाने से पहले राकेश के पास आया। उन्होंने कहा, ‘कभी-कभी सच्चाई कल्पना से परे होती है।’   

यह भी पढ़ें- LIC का सुपरस्टार, 5 महीने में ही कराया 17000 करोड़ रुपये का फायदा

रेखा झुनझुनवाला के पास अभी टाइटन के इतने शेयर
राकेश झुनझुनवाला का 14 अगस्त 2022 को निधन हो गया था। राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पास टाइटन के 4,69,45,970 शेयर या 5.29 पर्सेंट हिस्सेदारी है। टाइटन कंपनी के शेयरहोल्डिंग का यह डेटा मार्च 2023 तिमाही तक का है। 

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

RELATED ARTICLES

Most Popular