इस साल शेयर बाजार की स्थिति बहुत अच्छी नहीं रही है। यही वजह है कि बड़ी संख्या में कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली है। शेयर बाजार के बिग बुल कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala Portfolios) के स्टाॅक भी इससे अछूते नहीं हैं। Rallis India के शेयर भी इसी लिस्ट में शामिल है। बिग बुल का यह स्टाॅक 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर से 39% नीचे आकर ट्रेड कर रहा है। वहीं, 18 जून 2021 से अबतक Rallis India के शेयरों में 40.37% की गिरावट देखने को मिली है।
Rallis India के शेयर 22 जुलाई 2021 को 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर 336 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था। जबकि यह अब 205.30 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा है। यानी तब से अबतक इस शेयर की कीमतों में 38.86% की गिरावट देखने को मिली है। बता दें, जून 2022 की समाप्त हुई तिमाही में राकेश झुनझुनवाला के पास इस कंपनी के 1.38 करोड़ शेयर या 7.14% हिस्सेदारी थी। जबकि उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पास 2.67% हिस्सेदारी है। दोनों लोगों के पास मिलाकर टाटा ग्रुप की इस कंपनी की 9.67% हिस्सेदारी है।
यह भी पढ़ें: 28 रुपये से 500 के पार पहुंचा यह शेयर, राकेश झुनझुनवाला और दमानी ने लगाया है बड़ा दांव
कंपनी के नेट प्राॅफिट में भी गिरावट देखने को मिली है। इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी के मुनाफे में 18.13% की गिरावट है पिछले एक वित्त वर्ष की इसी तिमाही की तुलना में। हालांकि, रेवन्यू में इजाफा देखने को मिला है। पिछले एक महीने के प्रदर्शन की अगर बात करें तो कंपनी के शेयर में 10.84% की उछाल देखने को मिली है। इस दौरान शेयर का भाव 185.35 रुपये से उछलकर 205 रुपये के लेवल पर पहुंच गया।
(डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)