दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस कंपनी के शेयरों का परफॉर्मेंस काफी कमजोर रहा है। स्टार हेल्थ के शेयर अभी अपने IPO के इश्यू प्राइस से करीब 22 फीसदी नीचे हैं। वहीं, कंपनी के शेयरों का अब तक का उच्चतम स्तर 940 रुपये है और स्टार हेल्थ के शेयर इस लेवल से 25 फीसदी से ज्यादा नीचे हैं। स्टार हेल्थ के शेयर सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2 फीसदी की गिरावट के साथ 701.15 रुपये पर बंद हुए हैं। स्टार हेल्थ के शेयरों में आई इस हालिया गिरावट के बाद भी मार्केट एनालिस्ट्स कंपनी के शेयरों पर बुलिश हैं। यह बात इकनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट में कही गई है।
बाय रेटिंग के साथ 840 रुपये का टारगेट प्राइस
स्टॉक मार्केट एक्सपर्ट्स की स्टार हेल्थ के शेयरों को गिरावट पर खरीदने की सलाह है। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने कंपनी के शेयरों को बाय रेटिंग दी है। ब्रोकरेज फर्म ने कंपनी के शेयरों के लिए 840 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। यानी, कंपनी के शेयरों में 20 फीसदी तक का उछाल आ सकता है। मोतीलाल ओसवाल का मानना है कि स्टार हेल्थ के ओवरऑल प्रॉस्पेक्ट्स काफी बेहतर हैं। स्टार हेल्थ के शेयरों का 52 हफ्ते का लो-लेवल 603 रुपये है।
यह भी पढ़ें- Twitter डील कैंसिल कर सकते हैं एलन मस्क! कंपनी पर स्पैम और फर्जी डेटा छिपाने का लगाया आरोप
झुनझुनवाला फैमिली की कंपनी में 17 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी
एक दूसरी ब्रोकरेज फर्म ICICI डायरेक्ट रिसर्च भी स्टार हेल्थ के शेयरों पर बुलिश है। ब्रोकरेज हाउस ने कंपनी के शेयरों को बाय रेटिंग दी है और स्टॉक के लिए 825 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। यानी, कंपनी के शेयरों में 18 फीसदी तक का उछाल आ सकता है। ब्रोकरेज हाउस का कहना है, ‘लंबी अवधि की ग्रोथ ऑर्प्च्यूनिटीज के साथ स्टार हेल्थ, रिटेल हेल्थ सेगमेंट में अपनी लीडरशिप पोजिशन बनाए रख सकती है।’ दिग्गज इनवेस्टर राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला दोनों की ही स्टार हेल्थ में हिस्सेदारी है। 31 मार्च 2022 तक के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, राकेश झुनझुनवाला और रेखा झुनझुनवाला के पास कंपनी के 10.08 करोड़ शेयर या 17.51 फीसदी हिस्सेदारी है। उनकी हिस्सेदारी की वैल्यू करीब 7,066 करोड़ रुपये है।
संबंधित खबरें
यह भी पढ़ें- 500% से ज्यादा का दिया रिटर्न, अब इस मल्टीबैगर पेनी स्टॉक को खरीदने की लगी होड़