HomeShare Marketराकेश झुनझुनवाला की फर्म ने इस कंपनी में लगाया है पैसा, अब...

राकेश झुनझुनवाला की फर्म ने इस कंपनी में लगाया है पैसा, अब आ रहा इसका IPO

ऐप पर पढ़ें

स्टॉक मार्केट में अगर आईपीओ के जरिए निवेश का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए शानदार मौका आने वाला है। राकेश झुनझुनवाला फर्म सपोर्टेड कॉनकर्ड बॉयोटेक (Concord Biotech) और एक अन्य कंपनी वैभव जेम्स एन ज्वेलर्स का आईपीओ (IPO) जल्द आने वाला है। इन दोनों कंपनियों को सेबी (SEBI) की तरफ से हरि झंडी मिल गई है। आइए डीटेल्स में जानते हैं इन दोनों कंपनियों के आईपीओ के विषय में – 

कॉनकर्ड बॉयोटेक और वैभव जेम्स ने सेबी के पास आईपीओ (IPO) के लिए प्रिलिमरी पेपर्स अगस्त और सितंबर के बीच जमा जरवाए थे। जिस पर सेबी ने 28 नवंबर से 2 दिसंबर के दौरान अप्रूवल दिया है। यानी अब वो दिन ज्यादा दूर नहीं है कोई आम निवेशक भी इस कंपनी में हिस्सेदारी हासिल कर सकेगा।

1 पर 1 शेयर बोनस देने वाले कंपनी के स्टॉक में लगा 10 प्रतिशत का अपर सर्किट

कॉनकर्ड बॉयोटेक आईपीओ डीटेल्स (Concord Biotech IPO Details)

ड्राफ्ट पेपर के अनुसार कॉनकर्ड बॉयोटेक का आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल पर बेस्ड होगा। इस आईपीओ के जरिए कंपनी 2,09,25,652 शेयरों की बिक्री करेगी। कॉनकर्ज बॉयोटेक एक biopharmaceutical API कंपनी है। बता दें, इस कंपनी में Quadria Capital Fund और राकेश झुनझुनवाला के द्वारा बनाई गई कंपनी Rare Enterprises ने निवेश किया है। 

वैभव जेम्स एन जेवलर्स आईपीओ (Vaibhav Gems N’ Jewellers)

कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार 210 करोड़ रुपये के शेयर फ्रेश इश्यू के जरिए जारी होंगे। ऑफर फार सेल के तरह कंपनी 43 लाख शेयरों को जारी करेगी। कंपनी आईपीओ के जरिए इकट्ठा किए गए पैसे में 12 करोड़ रुपये का उपयोग 8 शो-रूम बनाने के लिए करेगी। वहीं, 160 करोड़ रुपये इंवेन्ट्री के लिए खर्च करेगी। बता दें कि विशाखापत्तनम् की इस कंपनी गोल्ड, डायमंड, जेम्स, प्लेटिनम और सिल्वर जेवलरी का बेचती है। 

3000 प्रतिशत तक का रिटर्न देने वाली कंपनी देगी बोनस शेयर, रिकॉर्ड डेट चेंज 

RELATED ARTICLES

Most Popular