HomeShare Marketराकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा के पास ये 19 शेयर, 10000 करोड़...

राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा के पास ये 19 शेयर, 10000 करोड़ है शेयरों की वैल्यू

शेयर मार्केट के ‘बिग बुल’ रहे राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पास अलग-अलग सेक्टर्स के कम से कम 19 शेयर हैं और उनकी वैल्यू करीब 9800 करोड़ रुपये है। यह बात बिजनेस टुडे की एक रिपोर्ट में कही गई है। Ace Equity के पास उपलब्ध डेटा बताता है कि वैल्यू के मामले में मेट्रो ब्रांड्स (3310 करोड़ रुपये), टाइटन कंपनी (2,379 करोड़ रुपये) और स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस कंपनी (1,264 करोड़ रुपये) उनकी टॉप होल्डिंग्स में शामिल हैं। 

मेट्रो ब्रांड्स में रेखा झुनझुनवाला की 14% से ज्यादा हिस्सेदारी
पर्सेंटेज के मामले में राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पास मेट्रो ब्रांड्स (Metro Brands) में 14.43 पर्सेंट हिस्सेदारी है। वहीं, टाइटन कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 1.07 पर्सेंट है। जबकि स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस कंपनी में रेखा झुनझुनवाला की हिस्सेदारी 3.10 पर्सेंट है। रेखा झुनझुनवाला की एग्रो टेक फूड्स, डीबी रियल्टी, डिशमैन कॉर्बोजेन एम्सिस, प्रोजोन इन्टू प्रॉपर्टीज, ऑटोलाइन इंडस्ट्रीज और बिलकेयर जैसी कुछ दूसरी कंपनियों में भी 1 पर्सेंट से अधिक हिस्सेदारी है।

यह भी पढ़ें- लिस्टिंग से पहले ही 40 रुपये की तेजी, लगातार बढ़ रहा इस IPO का प्रीमियम

रेखा झुनझुनवाला के पास इन कंपनियों के भी शेयर
रेखा झुनझुनवाला की क्रिसिल (613 करोड़ रुपये), NCC (515 करोड़ रुपये), इंडियन होटल्स (393 करोड़ रुपये), टाटा कम्युनिकेशंस (333 करोड़ रुपये), फेडरल बैंक (231 करोड़ रुपये), जुबिलैंट फार्मोवा, VA Tech Wabag (125 करोड़ रुपये), रैलिस इंडिया (117 करोड़ रुपये), एप्टेक (106 करोड़ रुपये) में भी हिस्सेदारी है। राकेश और रेखा झुनझुनवाला की शादी 1987 में हुई थी। राकेश झुनझुनवाला का 14 अगस्त 2022 को मुंबई में निधन हो गया है।

यह भी पढ़ें- अचानक 12% चढ़ गया निवेशकों को मालामाल करने वाला यह स्टॉक, वजह क्या है?
 

RELATED ARTICLES

Most Popular