HomeShare Marketयोग गुरु रामदेव की कंपनी के FPO का इंतजार खत्म! शेयर भाव...

योग गुरु रामदेव की कंपनी के FPO का इंतजार खत्म! शेयर भाव पर रहेगी नजर

योग गुरु रामदेव के पतंजलि समूह की कंपनी रुचि सोया इंडस्ट्रीज के फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (एफपीओ) का इंतजार खत्म हो गया है। खाद्य तेल क्षेत्र की प्रमुख कंपनी का 4,300 करोड़ रुपये का एफपीओ गुरुवार को खुलेगा और सोमवार को बंद हो जाएगा। रुचि सोया ने पब्लिक ऑफर के लिए 615-650 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है। 

एंकर निवेशकों से जुटाए 1290 करोड़ रुपये:  इस बीच, कंपनी ने बताया कि एफपीओ से पहले विदेशी सहित प्रमुख निवेशकों से 1,290 करोड़ रुपये जुटाए हैं। रुचि सोया ने घरेलू म्यूचुअल फंड और विदेशी निवेशकों सहित एंकर निवेशकों को 1.98 करोड़ इक्विटी शेयर आवंटित किए। घरेलू निवेशकों में आदित्य बिड़ला सन लाइफ, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस, यूटीआई म्यूचुअल फंड, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस को शेयर का आवंटन मिला है।

वहीं, विदेशी निवेशकों में सोसाइटी जेनरल, द सल्तनत ऑफ ओमान – मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस पेंशन फंड और कीमिया शामिल है। बता दें कि रुचि सोया के पात्र कर्मचारियों के लिए 10,000 शेयर तक प्रति कर्मचारी आरक्षित किए गए हैं। 

बता दें कि 2019 में पतंजलि ने 4,350 करोड़ रुपये में एक दिवाला प्रक्रिया के जरिए रुचि सोया को खरीदा था। रुचि सोया का ब्रांड नाम न्यूट्रेला है, जो भारत में सोया खाद्य पदार्थों में अग्रणी है। इसे रुचि सोया ने 1980 के दशक में लॉन्च किया था। इसके पास महाकोश, सनरिच, रुचि गोल्ड जैसे ब्रांड भी हैं।

ये पढ़ें-तेल-आटा के बाद अब ब्रांडेड चावल लेकर आएंगे अडानी, बना है जबरदस्त प्लान

रुचि सोया के शेयर का हाल: रुचि सोया के शेयर की बात करें तो बुधवार के दिन कंपनी का शेयर भाव 1.71 फीसदी गिरकर बंद हुआ। फिलहाल, शेयर की कीमत 897.45 रुपए है। अब गुरुवार के कारोबार में शेयर को कैसा रिस्पॉन्स मिलता है, ये देखना अहम है।

RELATED ARTICLES

Most Popular