ऐप पर पढ़ें
वैसे तो 2022 का साल आईपीओ के लिहाज से बहुत उत्साहित करने वाला नहीं रहा लेकिन आखिरी महीने यानी दिसंबर में एक कंपनी ने सरप्राइज किया है। इस कंपनी का नाम ड्रोनआचार्य एरियल इनोवेशंस (DroneAcharya AI) है। इस आईपीओ की लिस्टिंग 23 दिसंबर 2022 को हुई थी। लिस्टिंग के दिन से ही इसके शेयर में अपर सर्किट लग रहा है।
150 रिटर्न दे चुका शेयर: ड्रोनआचार्य एरियल इनोवेशंस का इश्यू प्राइस ₹52-54 प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया था। वहीं, 23 दिसंबर को जब शेयर की लिस्टिंग हुई तो भाव ₹102 था। इस लिहाज से शेयर लगभग 90 प्रतिशत प्रीमियम पर लिस्ट हुआ।
इसके बाद के सभी छह कारोबारी दिन में इस स्टॉक में अपर सर्किट लगा है। ड्रोनआचार्य एरियल इनोवेशंस के शेयर की कीमत अब ₹136 है, जो ₹54 के अपर प्राइस बैंड के मुकाबले 150 प्रतिशत अधिक है।
मिला था बढ़िया रिस्पॉन्स: आपको बता दें कि इस ड्रोन कंपनी को निवेशकों से तगड़ा रिस्पॉन्स मिला था। इसे तीन दिनों में 262 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। यह 2022 में DGCA (नागरिक उड्डयन महानिदेशालय) सर्टिफाइड RPTO (रिमोट पायलट ट्रेनिंग ऑर्गनाइजेशन) लाइसेंस प्राप्त करने वाली पहली प्राइवेट कपंनी है। इस कंपनी ने मार्च 2022 से कंपनी ने 200 से अधिक ड्रोन पायलटों को प्रशिक्षित किया है।