HomeShare Marketये 5 कंपनियां बाटेंगी डिविडेंड, Ex-Dividend डेट इसी हफ्ते; जानें डीटेल्स

ये 5 कंपनियां बाटेंगी डिविडेंड, Ex-Dividend डेट इसी हफ्ते; जानें डीटेल्स

ऐप पर पढ़ें

Dividend Share: शेयर बाजार में इस हफ्ते 5 कंपनियों पर नजर रखने की जरूरत है। ये कंपनियों स्टॉक मार्केट में एक्स-डिविडेंड के रूप में ट्रेड करेंगी। इनमें एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड भी शामिल है। आइए जानते हैं कौन सी कंपनी योग्य निवेशकों को कितना डिविडेंड देगी। साथ ही शेयर बाजार में ये कंपनी कब एक्स-डिविडेंड के रूप में ट्रेड करेंगी। 

1- आलकार्गो लॉजेस्टिक लिमिटेड – यह एक स्मॉल कैप कंपनी है। कंपनी हर एक शेयर पर 3.25 रुपये का डिविडेंड देने का फैसला किया है। इस डिविडेंड के लिए कंपनी ने रिकॉर्ड डेट 15 मार्च 2023 तय किया है। बता दें, शुक्रवार को आलकार्गो के शेयर का भाव 0.11 प्रतिशत की  तेजी के साथ 378.95 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। 

2- सीजी पॉवर एंड इंडस्ट्रीयल सॉल्यूशन – कंपनी अपने निवेशकों को हर एक शेयर पर 1.50 रुपये का डिविडेंड देगी। इस डिविडेंड के लिए कंपनी ने 15 मार्च 2023 की तारीख को रिकॉर्ड डेट घोषित किया है। बता दें, सीजी पॉवर एंड इंडस्ट्रीयल सॉल्यूशन लिमिटेड एक शेयर का भाव बीएसई में 297 रुपये के लेवल पर बंद हुआ। 

200 रुपये के करीब हो सकती है इस आईपीओ की लिस्टिंग, निवेशक कल से लगा सकते हैं पैसा 

3- एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी- कंपनी शेयर बाजार में एक्स-डिविडेंड के रूप में ट्रेड करेगी। योग्य निवेशकों एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी हर शेयर पर 2.50 रुपये का डिविडेंड देने जा रही है। बता दें, इसका भुगतान 6 अप्रैल तक निवेशकों को कर दिया जाएगा। 

4- टापरिया टूल्स – स्मॉल कैप कंपनी अपने योग्य निवेशकों को एक शेयर 77.50 रुपये का डिविडेंड देगी। इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 16 मार्च 2023 तय किया है। 

5- Nettlinx Ltd- कंपनी ने योग्य निवेशकों 0.40 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड देने का फैसला किया है। इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 17 मार्च 2023 तय किया गया है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular