HomeShare Marketये 5 कंपनियां बांटने जा रही हैं मुनाफा, Ex-Dividend डेट आज 

ये 5 कंपनियां बांटने जा रही हैं मुनाफा, Ex-Dividend डेट आज 

Dividend Stock: आज हम आपको 5 ऐसी कंपनियों के विषय में बताने जा रहे हैं जो कुछ ही दिन के अंदर डिविडेंड बाटेंगी। ये 5 कपंनियां वीआईपी इंडस्ट्रीज, तनेजा एयरोस्पेस, सारेगामा इंडिया, Accelya सॉल्यूशन इंडिया और टीवीएस मोटर्स हैं। बता दें, ये सभी कंपनियां 2 फरवरी 2023 को शेयर बाजार में एक्स-डिविडेंड के रूप में ट्रेड कर रही हैं। आइए एक-एक करके जानते हैं इनके विषय में

1- वीआईपी इंडस्ट्रीज डिविडेंड 

टू-व्हीलर कंपनी टीवीएस मोटर्स ने अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी अपने योग्य निवेशकों को 5 रुपये के हिसाब से डिविडेंड बांटेगी। इसी पीरियड में ये कंपनी पिछले साल 3.75 रुपये का डिविडेंड निवेशकों को दिया था। 

2- वीआईपी इंडस्ट्रीज 

2 फरवरी को जो दूसरी कंपनी एक्स-डिविडेंड ट्रेड कर रही है, वो वीआईपी इंडस्ट्रीज है। कंपनी ने प्रति शेयर 2 रुपये के डिविडेंड का ऐलान किया है। यानी जिस किसी निवेशक के पास 2 फरवरी तक कंपनी के शेयर रहेंगे उन्हें इस डिविडेंड का लाभ मिलेगा। 

एफएमसीजी कंपनी देगी हर शेयर पर 80 रुपये का डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्ते

3- तनेजा एयरोस्पेस और एविएशन 

एविएशन सेक्टर से जुड़ी यह कंपनी 2 रुपये का अंतरिम डिविडेंड निवेशकों को देगी। बीते एक साल में इस कंपनी के शेयरों का भाव 22 प्रतिशत तक गिर गया है। 

4- Accelya सॉल्यूशन इंडिया

इस कंपनी के शेयर होल्डर्स का बंपर फायदा होगा। कंपनी अपने योग्य निवेशकों को 35 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड देगी। हालांकि, पिछले साल की तुलना में यह कम है। बता दें, बीते वर्ष इसी दौरान कंपनी ने 62 रुपये का डिविडेंड एक शेयर पर दिया था। 

आगे बढ़ना ठीक नहीं था, एफपीओ वापसी पर पहली बार बोले गौतम अडानी 

5- सारेगामा इंडिया 

पिछले 5 साल में इस कंपनी ने निवेशकों के पैसे पर 400 अधिक रिटर्न दिया है। अब कंपनी इंवेस्टर्स को 3 रुपये के हिसाब से डिविडेंड देने का फैसला किया है। बता दें, सारेगामा इंडिया भी आज शेयर बाजार में एक्स-डिविडेंड के रूप में ट्रेड कर रही है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular