HomeShare Marketये 4 सस्ते शेयर कराएंगे बंपर कमाई, मिल सकता है जोरदार रिटर्न,...

ये 4 सस्ते शेयर कराएंगे बंपर कमाई, मिल सकता है जोरदार रिटर्न, एक्सपर्ट दे रहे खरीदने की सलाह

अगर आप शेयर बाजार (Stock market) से कमाई करने की सोच रहे हैं तो आज हम आपको उन शेयरों के बारे में बता रहे हैं, जिन पर एक्सपर्ट मेहरबान हैं और खरीदारी की सलाह दे रहे हैं। बाजार जानकारों के मुताबिक, आने वाले दिनों में ये शेयर शानदार रिटर्न देने में कामयाब हो सकते हैं। तो आइए जानते हैं इन स्टाॅक्स के बारे में डिटेल्स 

1. रेप्को होम फाइनेंस लिमिटेड (Repco Home Finance Limited)
रेप्को होम फाइनेंस लिमिटेड के शेयर अब तक अपने निवेशकों को अच्छा रिटर्न नहीं दे पाए हैं। हालांकि, ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का मानना ​​है कि प्रबंधन में बदलाव कंपनी के लिए सकारात्मक ट्रिगर हो सकता है। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज की एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी के शेयर अच्छे रिटर्न देने में कामयाब हो सकते हैं। ब्रोकरेजहाउस ने इस शेयर पर टारगेट प्राइस 563 रुपये रखा है। वर्तमान में यह शेयर बीएसई पर 232.60 के भाव पर है, ऐसे में निवेशकों को 140 प्रतिशत तक का रिटर्न मिल सकता है। 

यह भी पढ़ें- 10 पैसे से 590.45 रुपये पर पहुंचा ये शेयर, दिया 5 लाख परर्सेंट का छप्परफाड़ रिटर्न, 1 लाख रुपये के बन गए 59 करोड़

2. विकास इकोटेक (Vikas Ecotech)
अगर आप पेनी स्टाॅक की तलाश में हैं तो आप विकास इकोटेक के शेयर में निवेश कर सकते हैं। शेयर बाजार के विशेषज्ञों ने विकास इकोटेक के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। बाजार जानकारों की मानें तो यह पेनी स्टॉक साल 2022 के लिए संभावित मल्टीबैगर पेनी स्टाॅक्स में से एक हो सकता है। यह शेयर छोटी अवधि में ₹11.60 प्रति स्तर तक जा सकता है। वर्तमान में एनएसई पर इसकी कीमत 4.90 रुपये है। आईआईएफएल सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता ने कहा, “तकनीकी रूप से, स्टॉक बुल ट्रेंड दिखा रहा है। इसने कंसॉलिडेशन ज़ोन को तोड़ दिया है और चार्ट पैटर्न पर अत्यधिक बुलिश दिख रहा है। वर्तमान में, यह कंसॉलिडेशन ज़ोन से ऊपर ट्रेड कर रहा है और 10 से  12 रुपये तक जा सकता है। 

3.  स्टार हेल्थ इंश्योरेंस (Star Health Insurance) 
बिग बुल राकेश झुनझुनवाला समर्थित स्टार हेल्थ इंश्योरेंस (Star Health Insurance) 10 दिसंबर 2021 को भारतीय बाजारों में लिस्ट हुई है। यह लिस्टिंग की तारीख के बाद ₹940 के स्तर तक बढ़ चुका है। यह शेयर अपने ऑल टाइम हाई पर चढ़ने के बाद फिलहाल बिकवाली के दबाव में है। स्टार हेल्थ के शेयर वर्तमान में अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर ₹712.15 के स्तर के करीब हैं। शेयर बाजार के जानकारों के मुताबिक, जिनके पास लंबी अवधि का नजरिया है, उनके पास इस बीमा स्टॉक को इतने निचले स्तर पर खरीदने का अच्छा मौका है। विशेषज्ञों ने कहा कि कोविड के बाद, कंपनी के प्रावधान में कमी आने की उम्मीद है जिससे आगामी तिमाहियों में कंपनी के विकास और शुद्ध लाभ में वृद्धि होगी। इस शेयर को 825 से 850 रुपये के शॉर्ट टर्म टारगेट के साथ ₹710 पर स्टॉप लॉस बनाए रखते हुए खरीद सकते हैं। राकेश झुनझुनवाला पोर्टफोलियो स्टॉक को अपने पोर्टफोलियो में जोड़ने के लिए लंबी अवधि के निवेशकों को सलाह देते हुए, जीसीएल सिक्योरिटीज के रवि सिंघल ने कहा, 6 महीने के लिए 1000 से 1100 के टारगेट प्राइस के साथ इस काउंटर में खरीदारी की जा सकती है। 

यह भी पढ़ें- कंडोम से लेकर चाॅकलेट और मैगी खरीदना पड़ेगा महंगा! जल्द बढेंगे दाम, जानिए क्या है वजह?

4. केयर रेटिंग्स लिमिटेड (CARE Ratings)
सेंट्रम ब्रोकिंग ने केयर रेटिंग्स पर 700 के टारगेट प्राइस पर खरीदने की सलाह दी है। केयर रेटिंग्स लिमिटेड का मौजूदा बाजार मूल्य रूपये 528 है। केयर रेटिंग्स लिमिटेड, फाइनेंशियल सर्विस सेक्टर में सक्रिय कंपनी है। यह स्‍मॉल कैप कंपनी है और इसका मार्केट कैप 1616.37 करोड़ के आसपास है। 

(Disclaimer: यह सिर्फ जानकारी के लिए है, किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें। )
 

 

RELATED ARTICLES

Most Popular