ऐप पर पढ़ें
इस साल के आखिरी 6 महीनों में सरकारी बैंकों के शेयरों में तेज उछाल देखने को मिली है। लेकिन इस तेजी के बावजूद भी ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज को भरोसा है कि तीन सरकारी बैंक के शेयर आने वाले दिनों में ऊचाईयों को छू सकते हैं। ये तीन बैंक – स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा और इंडियन बैंक है। आइए जानते हैं इन बैंकों ने पिछले 6 महीने के दौरान कितना रिटर्न दिया है। आने वाले समय के लिए ब्रोकरेज हाउस नया टारगेट प्राइस क्या तय कर रहे हैं –
1- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank Of Baroda share price)
शुक्रवार को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयर 3.42 प्रतिशत की गिरावट के साथ 573.10 रुपये पर बंद हुआ था। बीते 5 कारोबारी सत्रों में इस सरकारी बैंक के शेयरों में 5.29 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। लेकिन जिस किसी निवेशक ने एसबीआई के शेयरों में 6 महीने पहले दांव लगाया होगा उसका रिटर्न 24.26 प्रतिशत तक बढ़ गया होगा। ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज को भरोसा है कि इस बैंक के शेयर का भाव आने वाले समय में 750 रुपये के लेवल तक जा सकता है। ब्रोकरेज ने इस सरकारी बैंक को ‘बाय’ टैग दिया है।
ये 2 कंपनियां बाटेंगी बोनस शेयर, इसी सप्ताह रिकॉर्ड डेट
2- बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda share price)
बीते 6 महीने में बैंक ऑफ बड़ौदा के पोजीशनल शेयर होल्डर्स को 69.25 प्रतिशत तक का रिटर्न मिला है। निवेशकों के लिहाज से पिछला एक महीना भी अच्छा ही रहा है। इस दौरान बैंक के शेयरों में 0.83 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। हालांकि, पिछले 5 कारोबारी सत्रों में बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयरों का भाव 7.11 प्रतिशत गिरकर 169.25 रुपये के लेवल पर आ गया है। बता दें, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज की रिपोर्ट के अनुसार बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर का भाव आने वाले समय में 220 रुपये के लेवल तक जा सकते हैं। इस बैंकिंग स्टॉक को भी ब्रोकरेज हाउस ने बाय टैग दिया है।
3- इंडियन बैंक (Indian Bank share price)
बीते 5 सेशन में इंडियन बैंक के शेयर का भाव 5.79 प्रतिशत टूटकर 278.15 रुपये के लेवल पर आ गए हैं। इस गिरावट के बावजूद भी बैंक के शेयरों की कीमतों में पिछले एक महीने के दौरान 2.28 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। 6 महीने पहले इंडियन बैंक के शेयरों पर दांव लगाने वाले निवेशकों को 80 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न मिल चुका है। बता दें, ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का मानना है कि इस इंडियन बैंक के शेयर आने वाले महीनों में 335 रुपये के लेवल पर जा सकता है। इस बैंकिंग स्टॉक को भी ब्रोकरेज हाउस ने ‘बाय’ टैग दिया है।