HomeShare Marketये 3 कंपनियां बांटेंगी मुनाफा, Ex-Dividend डेट आज; निवेशक गदगद 

ये 3 कंपनियां बांटेंगी मुनाफा, Ex-Dividend डेट आज; निवेशक गदगद 

ऐप पर पढ़ें

अगर आप भी उन निवेशकों में से हैं जो डिविडेंड (Dividend) देने वाले स्टॉक पर दांव लगाना पसंद करते हैं तो आपके लिए आज बड़ी खुशखबरी है। स्टॉक मार्केट में तीन कंपनियों की एक्स-डिविडेंड डेट (Ex-Dividend Date) आज है। इनमें से दो कंपनियां सरकारी हैं। आइए जानते हैं कि कौन सी कंपनी कितना डिविडेंड दे रही है। साथ इन कंपनियों के अबतक के प्रदर्शन पर भी एक नजर डालेंगे – 

1- राष्ट्रीय केमिकल एंड फर्टिलाइजर्स (Rashtriya Chemicals and Fertilisers)

कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया है कि एक्स-डिविडेंड डेट 15 दिसंबर 2022 यानी गुरुवार है। कंपनी की तरफ से योग्य निवेशकों को 2.5 रुपये का फाइनल डिविडेंड और 1.60 रुपये प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड दिया जाएगा। कंपनी ने इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 16 दिसंबर 2022 तय किया है। बता दें, पिछले 6 महीने में इस सरकारी कंपनी ने अपने पोजीशनल निवेशकों को 60 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है। 

2- पीटीसी इंडिया डिविडेंड (PTC India)

कंपनी की तरफ से वित्त वर्ष 2022 के लिए फाइनल डिविडेंड के रूप में 5.8 रुपये प्रति शेयर दिया जाएगा। यानी योग्य निवेशकों को एक शेयर पर 58 प्रतिशत का फायदा होगा। कंपनी इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड 16 दिसंबर 2022 तय किया है। जबकि एक्स-डिविडेंड डेट आज है। बता दें, लॉन्ग टर्म निवेशकों को बीते 6 महीने में कंपनी ने स्टॉक मार्केट में 20 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है। कंपनी पर मालिकाना हक भारत सरकार है। 

अपने ही शेयर वापस खरीदेगी यह कंपनी, बोर्ड ने बायबैक को दी मंजूरी 

3- सुखजीत स्टार्च एंड केमिकल (Sukhjit Starch & Chemicals)

कंपनी ने 10 रुपये के फेसवैल्यू वाले एक शेयर पर 80 प्रतिशत का डिविडेंड देगी। यानी निवेशकों को प्रति शेयर 8 रुपये का फायदा होगा। क्योंकि कंपनी का सेटेलमेंट टाइप ‘T+1’ है। इसलिए स्टॉक मार्केट में सुखजीत स्टॉर्च एंड केमिकल का डिविडेंड और एक्स-डिविडेंड डेट 15 दिसंबर 2022 ही है। बता दें, बीते 6 महीने में इस स्टॉक का भाव 8 प्रतिशत से अधिक बढ़ा है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular