ऐप पर पढ़ें
शेयर बाजार में इस सप्ताह काफी हलचल रहने की उम्मीद है। जहां एक तरफ शेयर बाजार की रफ्तार पर निवेशकों की निगाह रहेगी। तो वहीं, दूसरी तरफ 2 कंपनियों की एक्स-बोनस डेट और दो कंपनियों की एक्स-डिविडेंड डेट इसी सप्ताह है। आइए जानते हैं वो 2 कंपनियां कौन सी हैं जो इस सप्ताह एक्स-डिविडेंड के रूप में ट्रेड करेंगी।
1- अडवानी होटल्स (Advani Hotels)
इस स्मॉल कैप कंपनी के बोर्ड ने 29 दिसंबर 2022 को डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट तय किया है। कंपनी अपने योग्य निवेशकों को 2 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड का भुगतान करेगी। बता दें, एनएसई में कंपनी के शेयरों में पिछले 6 महीनों के दौरान 16.37 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली है। वहीं, जिस किसी निवेशक ने कंपनी के शेयरों पर भरोसा 1 महीने पहले जताया होगा उसका इंवेस्टमेंट वैल्यू 2 प्रतिशत से अधिक घट गया होगा।
अडवानी होटल्स का 52 वीक हाई 109.50 रुपये और 52 वीक लो 60.55 रुपये है। बता दें, कंपनी अपने योग्य निवेशकों को डिविडेंड का भुगतान 15 जनवरी 2023 तक कर देगी।
शेयर बाजार के बुरे दौर में भी ये स्टॉक कर रहे हैं मालामाल
2- सार्थक मेटल्स (Sarthak Metals)
ये मेटल कंपनी अपने योग्य निवेशकों को 1 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड देगी। सार्थक मेटल्स की तरफ से स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा गया है कि 30 दिसंबर 2022 की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया गया है। बता दें, यह स्मॉल कैप कंपनी डिविडेंड का भुगतान 19 जनवरी 2023 या उसके बाद कर देगी।
बीते 6 महीने के दौरान कंपनी के शेयरों में 42.31 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। हालांकि, बीता एक महीना सार्थक मेटल्स के लिए अच्छा नहीं रहा है। इस दौरान कंपनी के शेयरों 5 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। बता दें, शेयर बाजार में कंपनी का 52 वीक हाई 169 रुपये है। वहीं, 52 वीक लो 81.50 रुपये है।