ऐप पर पढ़ें
Hinduja Group Share: हिंदुजा समूह (Hinduja group) की प्रमुख कंपनी अशोक लेलैंड (Ashok Leyland Ltd) उत्तर प्रदेश में 1,000 करोड़ रुपये के निवेश से बस बनाने का कारखाना लगाएगी। इस कारखाने में पर्यावरण अनुकूल परिवहन व्यवस्था पर विशेष जोर होगा। वाणिज्यिक वाहन बनाने कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि उत्तर प्रदेश में अपने पहले विनिर्माण संयंत्र के लिए कंपनी ने राज्य सरकार के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। इस बीच, आज शुक्रवार को अशोक लेलैंड के शेयर करीबन 2% चढ़कर 183 रुपये पर पहुंच गए।
बयान के अनुसार, कंपनी लखनऊ के पास बस विनिर्माण के लिये एकीकृत संयंत्र स्थापित करेगी। इसमें पर्यावरण अनुकूल परिवहन व्यवस्था पर जोर होगा। अशोक लेलैंड के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) शेनू अग्रवाल ने कहा, “राज्य में वैकल्पिक ईंधन वाहनों की बाजार स्वीकार्यता और मांग के आधार पर अशोक लेलैंड अगले कुछ साल में इस नई इकाई में 1,000 करोड़ रुपये तक का निवेश करने की योजना बना रही है।”
हर शेयर पर ₹110 का डिविडेंड का ऐलान, रिकॉर्ड डेट भी तय, कंपनी के शेयरों में उछाल, निवेशक गदगद
उन्होंने कहा कि 2048 तक कार्बन उत्सर्जन को शुद्ध रूप से शून्य स्तर पर लाने का लक्ष्य भी उत्तर प्रदेश में संयंत्र स्थापित करने का एक प्रमुख कारण है। कंपनी ने कहा परिचालन शुरू होने के बाद विनिर्माण इकाई से शुरुआत में 2,500 बसों का सालाना उत्पादन होगा। धीरे-धीरे क्षमता बढ़ाते हुए एक दशक में इसे सालाना 5,000 बसों तक ले जाने की योजना है। अशोक लेलैंड का भारत में यह सातवां वाहन संयंत्र होगा। देश में वाणिज्यिक वाहन विनिर्माण में अशोक लेलैंड टाटा मोटर्स के बाद दूसरे स्थान पर है।