HomeShare Marketयूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने सेविंग अकाउंट की ब्याज दरों में किया...

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने सेविंग अकाउंट की ब्याज दरों में किया बदलाव, चेक करें लेटेस्ट रेट्स 

अगर आपका भी सेविंग अकाउंट यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank Of India) में है। तो आपके लिए बड़ी अपडेट है। बैंक ने सेविंग अकाउंट की ब्याज दरों में बदलाव किया है। बैंक अब सेविंग अकाउंट पर अधिकतम ब्याज 3.55% देगा। नई दरें 1 जून 2022 से प्रभावी रहेंगी। 

यह भी पढ़ें: ICICI, PNB समेत इन बैंकों ने दिया ग्राहकों को झटका, बढ़ जाएगी EMI

किसे मिलेगा कितना ब्याज 

ऐसे ग्राहक जिनका अकाउंट बैलेंस 50 लाख रुपये तक होगा उन्हें 2.50% ब्याज 1 जून 2022 से मिलेगा। वहीं, जिन ग्राहकों का अकाउंट बैलेंस 50 लाख रुपये से 100 करोड़ रुपये के बीच रहेगा उन्हें 2.90% ब्याज मिलेगा। 

ऐसे ग्रहाक जिनके सेविंग अकाउंट में बैलेंस 100 करोड़ रुपये से 500 करोड़ रुपये के बीच रहेगा उन्हें बैंक जून 2022 की पहली तारीख से 3.10% ब्याज देगा। वहीं, ऐसे ग्राहक जिनका अकाउंट बैलेंस 500 करोड़ रुपये से 1000 करोड़ रुपये के बीच रहेगा बैंक उन्हें 3.10 प्रतिशत ब्याज देगा। और 1000 करोड़ रुपये से अधिक के अकाउंट बैलेंस वाले सेविंग अकाउंट को बैंक 3.55% ब्याज देगा। बैंक की तरफ से सेविंग पर यह अधिकतम ब्याज है। 

संबंधित खबरें

इस प्राईवेट बैंक ने एफडी की दरों किया बदलाव 

देश के प्राईवेट सेक्टर के पांचवें सबसे बड़े बैंक इंडसंइड बैंक (IndusInd Bank) ने दो करोड़ रुपये से कम की एफडी की दरों में बदलाव किया है। बैंक ने नई दरों का ऐलान एक जून 2022 को किया। 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी करवाने वाले सामान्य ग्राहकों को अधिकतम 6.50% और सीनियर सिटीजन को 7% ब्याज दिया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular