HomeShare Marketयूनियन बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों में नबंवर से जून तक 29%...

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों में नबंवर से जून तक 29% की गिरावट, क्या निवेश का है यह सही समय? 

स्टाॅक मार्केट (Stock Market) में इस समय उथल-पुथल मची हुई है। यही वजह है कि शेयर धारकों को तगड़ा नुकसान झेलना पड़ रहा है। सरकारी बैंक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) के शेयरों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। कंपनी का शेयर नबंवर 2021 की तुलना में 29% नीचे आकर ट्रेड कर रहे हैं। ऐसे में सवाल है कि क्या यह बेहतर समय है इस कंपनी पर दांव लगाने का?

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों गिरावट भले ही देखने को मिल रही है लेकिन इस स्टाॅक में वापसी करने की पूरी क्षमता है। एक्सपर्ट के अनुसार अगले कुछ सप्ताह में कंपनी का स्टाॅक 40 रुपये प्रति शेयर के लेवल को क्राॅस कर सकता है। बता दें, मंगलवार को कंपनी BSE में 38.40 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रही थी। 

यह भी पढ़ें: मालामाल करने वाले इस स्टाॅक पर अब बड़े निवेशकों ने लगाया दांव, जानें एक साल में मिला कितना रिटर्न

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का मौजदा मार्केट कैप 26,000 करोड़ रुपये से अधिक का है। 9 नवंबर 2021 को इस कंपनी के एक शेयर का भाव 54.80 रुपये था तब से 6 जून 2022 तक कंपनी के शेयर का भाव घटकर 38.55 रुपये पर आ गया था। यानी करीब 29% की गिरावट देखने को मिली थी।

संबंधित खबरें

इस स्टाॅक पर नजर रखने वाले एक्सपर्ट के अनुसार शार्ट टर्म में टारगेट प्राइस 41.75 रुपये प्रति शेयर तक जा सकता है। वहीं, लाॅन्ग टर्म में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का शेयर 43 रुपये के लेवल तक जा सकता है। वहीं, स्टाॅप लाॅस 36.80 रुपये तय किया है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular