HomeShare Marketयात्रियों के लिए खुशखबरी: अब IRCTC पोर्टल से भी कर सकेंगे MSRTC...

यात्रियों के लिए खुशखबरी: अब IRCTC पोर्टल से भी कर सकेंगे MSRTC की बसों में टिकट बुक

ऐप पर पढ़ें

बस यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (IRCTC) ने महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (MSRTC) के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर साइन किया है। इस समझौते के तहत अब यात्री आईआरसीटीसी के बस बुकिंग पोर्टल के माध्यम से ही एमआरसीटीसी के तहत आने वाले सभी बसों के ऑनलाइन टिकट बुक कर सकेंगे। इस मौके पर आईआरसीटीसी की सीएमडी सीता कुमार ने कहा कि इस समझौते के बाद बस बुकिंग कनेक्टिविटी और बेहतर होगी जिससे यात्रियों को लाभ मिलेगा।

कैसे करेगा काम
बता दें कि एमएसआरटीसी, आईआरसीटीसी को अपनी ऑनलाइन बस टिकटिंग प्रणाली की एपीआई देगा। बदले में आईआरसीटीसी अपनी ऑफिशल वेबसाइट www.bus.irctc.co.in और मोबाइल ऐप्स पर एमएसआरटीसी की एपीआई को इंटीग्रेटेड करेगा। आगे इसके कार्य का दायरा एक दूसरे से सहमत शर्तों पर समझौते में डिफाइन किया जाएगा। साथ ही इसकी इसके काम करने के तरीकों के बारे में जल्द ही जानकारी दी जाएगी।

कुछ ऐसा है कंपनी के शेयरों का हाल
आईआरसीटीसी के शेयर बीएसई इंडेक्स पर बुधवार को 0.15 पर्सेंट की गिरावट के साथ 687.10 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। जबकि कंपनी के शेयरों का प्रीवियस क्लोजिंग प्राइस 688.10 रुपये था। बता दें कि कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 775 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर 557.15 रुपये है। दूसरी ओर कंपनी का कुल मार्केट कैप 55,028 रुपये है।

RELATED ARTICLES

Most Popular