HomeShare Marketयह शेयर बदल देगा आपकी किस्मत! 5 साल में 5959 फीसद से...

यह शेयर बदल देगा आपकी किस्मत! 5 साल में 5959 फीसद से अधिक दिया रिटर्न

ऐप पर पढ़ें

Multibagger Stock: हार्डविन इंडिया अपने निवेशकों को महज सवा 5 साल में मल्टीबैगर रिटर्न देकर मालामाल कर दिया है। इस शेयर का भाव 67 पैसे से उछल कर अब 40.60 रुपये पर आ गए हैं। बीएसई पर शुक्रवार को यह स्टॉक 40.60 रुपये पर बंद हुआ, जबकि 27 अप्रैल 2018 को इसका भाव 0.67  रुपये प्रति शेयर था। इस अवधि में इसने 5959.70 फीसद का छप्परफाड़ रिटर्न दिया है।

हार्डविन इंडिया शेयर के महत्वपूर्ण पड़ाव

  • 31 दिसंबर 2019 को शेयर भाव 1.58 रुपये
  • 31 दिसंबर 2020 को हार्डविन के शेयर का  भाव 4.57 रुपये था।
  • 4 नवंबर 2021 को शेयर का भाव 5.52 रुपये था।
  • 30 दिसंबर 2022 को 34.60 रुपये पर पहुंच गया।
  • 2 जनवरी 2023 को 62.34 रुपये पर था।
  • हार्डविन इंडिया ने शेयर बाजार को जानकारी दी है कि 12 अगस्त को उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग हुई है , जिसमें कई मसले पर चर्चा की गई और उसे मंजूरी दी गई है। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के लिए अनऑडिटेड फाइनेंशियल रिजल्ट्स को हार्डविन इंडिया के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने मंजूरी दे दी है।

    OMG! 2 साल से गदर काट रहा यह डिफेंस स्टॉक, निवेशकों को दिया छप्परफाड़ रिटर्न    

    कंपनी का शुद्ध मुनाफा करीब 15 फीसद बढ़ा

    हार्डविन इंडिया लिमिटेड ने कहा है कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में हार्डविन इंडिया लिमिटेड का कामकाज से रेवेन्यू 27.15 करोड़ रुपए रहा है। पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही की तुलना में कंपनी का रेवेन्यू 10 फीसद बढ़ा है। पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही की तुलना में चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा करीब 15 फीसद बढ़ा है और यह 87 लाख से बढ़कर एक करोड़ को पार कर गया है।

    क्या करती है कंपनी: हार्डविन इंडिया हार्डवेयर फिटिंग बनाने वाली कंपनी है और बिल्डर को कंपनी कंपलीट सॉल्यूशन उपलब्ध कराती है। हार्डविन इंडिया मल्टी प्रोडक्ट और टेक्सटाइल के कारोबार में भी शामिल है। 

    (डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

    RELATED ARTICLES

    Most Popular