ऐप पर पढ़ें
आंध्रा सीमेंट्स के शेयर को राकेट कहना कोई गलत नहीं होगा। अपर सर्किट पर अपर सर्किट मारते हुए यह स्टॉक करीब 20 दिन में ही 162 फीसद की उड़ान भर चुका है। अभी बीते 10 मई को यह 57.60 रुपये पर था। अब 93.45 रुपये उछल कर 151.05 रुपये पर पहुंच गया है। यह इसका 52 हफ्ते का उच्च है। इसका 52 हफ्ते का लो 54.90 रुपये है। 10 मई को ही इसका 52 हफ्ते का लो था।
यह भी पढ़ें: इस छोटे शेयर में दनादन लग रहा अपर सर्किट, 1 महीने में 112% की आई तेजी
आज आंध्रा सीमेंट लिमिटेड के शेयर एनएसई पर 4.97 फीसद ऊपर खुला। गुरुवार को यह 143.90 रुपये पर बंद हुआ था। एनएसई पर ऑर्डर बुक में कुल 80187 शेयर खरीदारी के लिए लगे हैं, लेकिन कोई बेचने वाला नहीं है। अगर आप इस स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो आंध्रा सीमेंट की ताकत, कमजोरी, अवसर और खतरों से भलीभांति परिचित हो लें।
आंध्रा सीमेंट की ताकत
आंध्रा सीमेंट की कमजोरी
आंध्रा सीमेंट में अवसर
(डिस्क्लेमर: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)