HomeShare Marketयह बैंक दे रहा FD करने पर 7.75% का तगड़ा रिटर्न, आज...

यह बैंक दे रहा FD करने पर 7.75% का तगड़ा रिटर्न, आज से नई ब्याज दरें लागू

ऐप पर पढ़ें

प्राइवेट सेक्टर के बड़े लेंडर एक्सिस बैंक ने 2 करोड़ रुपये से अधिक की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दरों में इजाफा किया है। ब्याज दरों में इस इजाफे के बाद बैंक अपने जनरल कस्टमर्स को 7 दिन से 10 साल की एफडी पर 3.50 पर्सेंट से 7 पर्सेंट तक ब्याज देगा। वहीं बैंक अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को इसी टाइम पीरियड की एफडी पर 3.50 पर्सेंट से 7.75 पर्सेंट तक ब्याज देगा।

आपको बता दें कि जनरल कस्टमर्स को अधिकतम 7 पर्सेंट का ब्याज,  2 साल से 10 साल की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर मिलेगा जबकि इसी टाइम पीरियड पर सीनियर सिटीजन ग्राहकों को अधिकतम 7.75 पर्सेंट का ब्याज मिलेगा। बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार बढ़ी हुई नई ब्याज दरें आज यानी 27 दिसंबर से लागू है।

एक्सिस बैंक की बढ़ी हुई नई ब्याज दरें
ब्याज दरों में इजाफे के बाद बैंक 7 दिन से 45 दिन की एफडी पर 3.50 पर्सेंट, 46 से 60 दिन की एफडी पर 4 पर्सेंट, 61 दिन से 6 महीने की एफडी पर 4.50 पर्सेंट, 6 महीने से 9 महीने की एफडी पर 5.75 पर्सेंट और 9 महीने से 1 साल की एफडी पर 6 पर्सेंट का ब्याज देगा। वहीं बैंक 1 साल से 2 साल की एफडी पर 6.75 पर्सेंट जबकि 2 साल से लेकर 10 साल की एफडी पर 7 पर्सेंट का ब्याज देगा।

यहां मिलेगा 7.75 पर्सेंट का ब्याज
बैंक अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 7 दिन से 10 साल की एफडी पर 3.50 पर्सेंट से लेकर 7.75 पर्सेंट तक ब्याज देगा। जबकि बैंक अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 7.75 पर्सेंट का अधिकतम ब्याज दर 2 साल से 10 साल की एफडी के लिए देगा। वहीं अगर आप एक्सिस बैंक में एफडी करना चाहते हैं तो आप सिर्फ 5,000 रुपये से इसकी शुरुआत कर सकते हैं।

(फोटो क्रेडिट- LIVE MINT)

RELATED ARTICLES

Most Popular