ऐप पर पढ़ें
एक स्मॉलकैप कंपनी अपने इनवेस्टर्स को बड़ा तोहफा देने जा रही है। यह कंपनी सिक्योर क्रिडेंशियल्स (SecUR Credentials) है। कंपनी अपने शेयरहोल्डर्स को 3:1 के रेशियो में बोनस शेयर देने जा रही है। यानी, कंपनी हर 1 शेयर पर 3 बोनस शेयर देगी। कंपनी के शेयर शुक्रवार 23 दिसंबर को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 106.50 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 137.55 रुपये है। वहीं, सिक्योर क्रिडेंशियल्स के शेयरों का लो लेवल 69.25 रुपये है।
कंपनी ने फिक्स की बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट
सिक्योर क्रिडेंशियल्स ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने बोनस इक्विटी शेयर इश्यू के लिए 4 जनवरी 2023 की रिकॉर्ड डेट फिक्स की है। कंपनी इंडस्ट्रियल इंडस्ट्री में ऑपरेट करती है। सिक्योर क्रिडेंशियल्स संभावित एंप्लॉयीज के लिए बैकग्राउंड स्क्रीनिंग्स का काम करती है। कंपनी के शेयर शुक्रवार को 9 पर्सेंट की गिरावट के साथ 106.50 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी का मार्केट कैप करीब 110 करोड़ रुपये का है।
यह भी पढ़ें- बाजार का बुरा हाल, लेकिन ये PSU स्टॉक मचा रहा है धमाल, लगा 20% का अपर सर्किट
2 महीने में शेयरों ने दिया 45% से ज्यादा रिटर्न
सिक्योर क्रिडेंशियल्स (SecUR Credentials) के शेयर 17 अक्टूबर को स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट हुए हैं। कंपनी के शेयरों ने लिस्टिंग के बाद से अब तक करीब 46 पर्सेंट का रिटर्न इनवेस्टर्स को दिया है। जुलाई-सितंबर 2022 तिमाही में सिक्योर क्रिडेंशियल्स का रेवेन्यू 11.42 करोड़ रुपये था और कंपनी को 3.06 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। कंपनी के शेयरों को टोटल वॉल्यूम शुक्रवार को 78,857 शेयर का रहा, जबकि 20 दिन का एवरेज वॉल्यूम 310182 शेयर का है।
यह भी पढ़ें- बिकने जा रही अनिल अंबानी की यह कंपनी, अप्रूवल के बाद शेयर बना रॉकेट
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।