HomeShare Marketयह एयरलाइन कंपनी 22 जुलाई से शुरू करेगी 26 नई उड़ानें, इन...

यह एयरलाइन कंपनी 22 जुलाई से शुरू करेगी 26 नई उड़ानें, इन रूट्स के लिए डायरेक्ट फ्लाइट

Spicejet New Flights: अगर आप ट्रैवल करने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए एक राहत भरी खबर है। दरअसल, एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट (Spicejet) 22 जुलाई से 26 नई घरेलू उड़ानें शुरू करने जा रही है। कंपनी ने आज शुक्रवार को इसका ऐलान किया है। एयरलाइन कंपनी दिल्ली, हैदराबाद से जम्मू, मुंबई से गुवाहाटी, झारसुगुडा और मदुरै, वाराणसी से अहमदाबाद और कोलकाता से जबलपुर के लिए डायरेक्ट फ्लाइट शुरू करेंगी।

एयरलाइन कंपनी ने क्या कहा?
इसके अलावा स्पाइसजेट अहमदाबाद-जयपुर, दिल्ली-हैदराबाद, दिल्ली-धर्मशाला और अमृतसर-अहमदाबाद रूट्स पर अपनी उड़ानों की संख्या में बढ़ोतरी भी करने जा रही है। एयरलाइन ने कहा कि इन सभी उड़ानों के लिए वह बोइंग-737 और क्यू400 विमानों का इस्तेमाल करेगी।

यह भी पढ़ें- टाटा ग्रुप के इस शेयर से राकेश झुनझुनवाला के घटाई अपनी हिस्सेदारी, बेच डाले 30 लाख शेयर

कंपनी इन दिनों विवादों में हैं
बता दें कि इन दिनों स्पाइसजेट विमान में आए दिन तकनीकी खराबी के कारण विवादों में है। एयरलाइन के इस तरह की कई घटनाओं की सूचना दी है। नागरिक उड्डयन नियामक महानिदेशालय (DGCA) ने छह जुलाई को ऐसी आठ घटनाओं के बाद स्पाइसजेट को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। इन सभी घटनाओं की फिलहाल डीजीसीए जांच कर रही है।
 

RELATED ARTICLES

Most Popular