ऐप पर पढ़ें
एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया के सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, इससे पहले जुलाई में SIP के माध्यम से रिकॉर्ड 15,244 करोड़ रुपये का निवेश रहा था। अगस्त के अंत में SIP के लिए कुल प्रबंधन अधीन संपत्ति (एयूएम) 8.47 लाख करोड़ रुपये रही। इस महीने रिकॉर्ड 35 लाख नई SIP शुरू हुईं। वहीं, अगस्त में रिकॉर्ड 19.58 लाख SIP बंद हो गए या उनकी अवधि पूरी हो गई। जुलाई में यह संख्या 17 लाख से अधिक थी।
यह भी पढ़ें: करोड़पति कैसे बनें? म्यूचुअल फंड SIP के माध्यम से हर महीने कितना करना होगा निवेश
अगस्त के अंत तक इक्विटी और हाइब्रिड योजनाओं (इक्विटी और बॉन्ड दोनों में निवेश से जुड़ी योजना) पर खुदरा निवेशकों का कुल एयूएम 12.30 करोड़ पोर्टफोलियो में 24.38 लाख करोड़ रुपये था। म्यूचुअल फंड उद्योग का कुल एयूएम अगस्त में बढ़कर 46.93 लाख करोड़ रुपये हो गया, जो जुलाई में 46.37 लाख करोड़ रुपये था।
यह भी पढ़ें: छप्परफाड़ रिटर्न: अगर आपके पास ये 5 शेयर होते तो एक साल में ही 5 गुना हो गया होता पैसा
खुदरा निवेशकों की शेयर बाजार में बढ़ी दिलचस्पी
एम्फी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एन. एस. वेंकटेश ने कहा कि SIP में रिकॉर्ड निवेश से पता चलता है कि खुदरा निवेशक बाजार में लगातार निवेश कर रहे हैं। उन्होंने मजबूत आर्थिक वृद्धि जैसे कारकों से आगे भी ऐसा ही रुझान रहने की उम्मीद जताई।