HomeShare Marketमौद्रिक नीति से पहले लड़खड़ाया शेयर बाजार, 55000 के नीचे आया सेंसेक्स

मौद्रिक नीति से पहले लड़खड़ाया शेयर बाजार, 55000 के नीचे आया सेंसेक्स

Share Market Live Update:  रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति की घोषणा से पहले शेयर बाजार की शुरुआत आज अच्छी रही। बुधवार को बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 238 अंकों के फायदे के साथ 55,345 के स्तर पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी आज के दिन के कारोबार की शुरुआत हरे निशान के साथ की, लेकिन चंद मिनट बाद ही सेंसेक्स-निफ्टी दोनों लाल निशान पर आ गए। बता दें  मौद्रिक नीति समिति की सोमवार से द्विमासिक समीक्षा बैठक जारी है और इसमें लिए गए फैसलों के बारे में आज जानकारी दी जाएगी।

गुप्ता ब्रदर्स की कहानी: सहारनपुर में पिता की थी राशन की दुकान, कभी इनकी मुठ्ठी में थी दक्षिण अफ्रीका की सियासत, अब हैं सलाखों के पीछे

शुरुआती कारोबार में ही बाजार लड़खड़ा गया। सेंसेक्स बढ़त गंवाकर 111 अंकों की गिरावट के साथ 54995  के स्तर पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में टाटा स्टील, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक, स्टेट बैंक, टेक महिंद्रा, विप्रो, टाइटन, इंडसइंड बैंक हरे निशान पर थे। वहीं निफ्टी 16,474 के स्तर पर खुलकर 16380 के स्तर पर था।

शेयर बाजारों में गिरावट से निवेशकों के दो लाख करोड़ रुपये डूबे

शेयर बाजारों में जोरदार बिकवाली के बीच निवेशकों को दो लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।  बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स मंगलवार को 567.98 अंक या 1.02 प्रतिशत टूटकर 55,107.34 अंक पर आ गया। 

संबंधित खबरें

सेंसेक्स में गिरावट के रुख के बीच बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 2,08,291.75 करोड़ रुपये घटकर 2,54,33,013.63 करोड़ रुपये रह गया।  कोटक सिक्योरिटीज के इक्विटी शोध (खुदरा) प्रमुख श्रीकांत चौहान ने कहा, ”रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा से पहले निवेशक अभी देखो और इंतजार करो की नीति अपना रहे है। रुपये की विनिमय दर में गिरावट और डॉलर के मजबूत होने के बीच विदेशी संस्थागत निवेशकों की भारतीय बाजारों में बिकवाली जारी है।” 

 

RELATED ARTICLES

Most Popular