ऐप पर पढ़ें
Share Market Update:भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति की घोषणा से पहले शेयर बाजार की शुरुआत आज सुस्त रही। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स गुरुवार को 2.79 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 62917 के स्तर पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 18725 के स्तर से आज के दिन के कारोबार की शुरुआत की।
शुरुआती कारोबार सेंसेक्स 48 अंक की बढ़त के साथ 63191 के स्तर पर था, जबकि निफ्टी भी 8 अंक ऊपर 18735 के स्तर पर। आज अडानी ग्रुप के 10 शेयरों में से 7 में तेजी थी। अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी पोर्ट्स , अडानी पावर, अडानी विल्मर, अडानी ग्रीन, एनडीटीवी हरे निशान पर थे। एसीसी , अडानी टोटल गैस, अडानी ट्रांसमिशन और अंबुजा सीमेंट लाल निशान पर।
आपके होम लोन की EMI को कैसे प्रभावित करता है आरबीआई की मौद्रिक नीति का फैसला
शुरुआती कारोबार में निफ्टी टॉप गेनर में हीरो मोटोकॉर्प, पावर ग्रिड, एनटीपीसी, नेस्ले इंडिया और जेएसडब्ल्यू स्टील। दूसरी ओर कोटक बैंक, बीपीसीएल, आयशर मोटर्स, एचसीएल टेक और एक्सिस बैंक टॉप लूजर की लिस्ट में थे।