ऐप पर पढ़ें
मोदी सरकार के पूरे 9 साल होने को हैं। 26 मई को नरेंद्र मोदी को पीएम बनकर केंद्र की सत्ता संभाले हुए 9 साल हो जाएंगे। इन नौ साल में विकास की राह में लोगों की नजरों में महंगाई, बेरोजगारी जैसे कई बड़े पत्थर हैं। एक सर्वे में 57% लोगों ने मोदी सरकार को महंगाई रोकने में खराब और 33% ने अच्छा बताया। यह राय लोकनीति-सेंटर फॉर द स्टडी ऑफ डेवलपिंग सोसाइटीज (CSDS) के सहयोग से एनडीटीवी के एक विशेष सर्वेक्षण में देखने को मिली। यह सर्वे 10 से 19 मई के बीच 19 राज्यों में किया गया था।
सर्वे छोड़िए, हकीकत पर आइए
चलिए ये तो रही सर्वे की बात। आइए हम आपको सरकार के ही आंकड़ों के जरिए बताते हैं कि मोदी सरकार 2.0 के कार्यकाल में आटे-तेल-दाल से लेकर नमक-चीनी-चाय तक के भाव कितना बढ़े या घटे।
उपभोक्ता मंत्रालय की वेबयाइट पर दिए गए आंकड़ों के मुताबिक 24 मई 2019 को चावल का औसत खुदरा रेट 31.07 रुपये था। पिछले 4 साल में 26 फीसद से अधिक महंगा होकर 39.19 रुपये पर पहुंच गया है। अगर गेहूं की बात करें तो पिछले 4 साल में 22 फीसद बढ़कर 23.63 रुपये से 28.86 रुपये पर पहुंचा है। इसी तरह गेहूं का आटा भी 31.49 फीसद उछल कर 25.98 से 34.16 रुपये पर पहुंच गया है। आटा-चावल के बाद अब आते हैं दाल की कीमतों पर।
सर्वे: पीएम मोदी के नेतृत्व में दुनिया में बज रहा भारत का डंका, निवेश भी बढ़ा, जानें नौ साल में क्या-क्या किया कमाल
डेढ़ गुनी हो गई दाल की कीमतें
मोदी सरकार 2.0 में दाल की कीमतें 12 से लेकर 51 फीसद तक उछलीं। उड़द की दाल में 51 फीसद से अधिक उछाल आया। चना का दाल केवल 12 फीसद ही महंगा हुआ। तूअर यानी अरहर की दाल इन चार सालों में 48 फीसद से अधिक महंगी हुई। मूंग दाल में 35 तो मसूर की दाल में औसतन 49 फीसद से अधिक का इजाफा हुआ।
खाद्य तेलों ने ठंडी की कढ़ाई
मोदी सरकार के पिछले चार साल के कार्यकाल के दौरान सबसे अधिक उछाल वनस्पति तेल (पैक) के रेट में देखने को मिला। इसमें इस अवधि में करीब 64 फीसद की बढ़ोतरी देखी गई। सरसों तेल (पैक) करीब 41 फीसद महंगा हुआ तो मूंगफली तेल 56 फीसद चढ़ गया। सोया तेल की कीमतों में 49 फीसद, सूरजमुखी में करीब 50 फीसद, पाम ऑयल में 48 फीसद का इजाफा हुआ।
टमाटर को छोड़ सभी चीजें हुई महंगी
एक टमाटर को छोड़ दें तो इन चार सालों में सभी आवश्यक वस्तुओं की औसत दैनिक खुदरा मूल्य में बढ़ोतरी देखने को मिली। टमाटर इस अवधि में 28 फीसद से अधिक सस्ता हुआ है। प्याज 30 फीसद महंगा हुआ है तो आलू 22 फीसद। नमक के दाम भी 43 फीसद चढ़ चुके हैं। चाय 30 फीसद तो गुड़ 13 फीसद महंगा हुआ है। चीनी केवल 10 फीसद और दूध 31 फीसद महंगा हुआ है।