ऐप पर पढ़ें
Stcok Market In Modi Era: प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की सरकार के 9 साल बीत गए हैं। इस दौरान कोविड-19 (Covid-19) के उतार-चढ़ाव भरे माहौल के बाद भी शेयर बाजार (Share bazar) ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। मोदी सरकार के इन 9 सालों में बीएसई सेंसेक्स (BSE) 150 प्रतिशत तक चढ़ गया है। वहीं, बीएसई की लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप तीन गुना बढ़ गया है। बता दें, मोदी सरकार (Modi Sarkar) के कार्यकाल में निवेशकों को शेयर बाजार से 20 लाख करोड़ रुपये का फायदा हुआ है।
NSE50-BSE का मार्केट कैप 3 गुना बढ़ा
2014 मई से 2023 मई कर निफ्टी-50 का मार्केट कैप 3 गुना बढ़कर 28 लाख करोड़ रुपये के लेवल हो गया है। जबकि इन्हीं सालों में सेंसेक्स की लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 195 लाख करोड़ रुपये बढ़ गया है। 2014 से 2023 के दौरान FIIs ने 49.21 अरब डॉलर का निवेश भारतीय शेयर में किया है। वहीं, DIIs ने 7 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया है।
1658 प्रतिशत का रिटर्न देने वाले स्टॉक को होगा 2 हिस्सों में बंटवारा, शेयर अपर सर्किट पर
2027 तक तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था!
26 मई 2014 को सेंसेक्स 24,716.88 पर था। जबकि निफ्टी-50 7359.05 पर था। आज के समय में बीएसई सेंसेक्स 62,000 के करीब है। वहीं, निफ्टी की नजर 19,000 पर है। मोदी सरकार के कार्यकाल में इंडियन इकोनॉमी की औसतन रफ्तार 6 से 7 प्रतिशत सालाना रही है। ब्रोकरेज हाउस मॉर्गेन स्टेनली का मानना है कि 2027 तक भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। जबकि शेयर बाजार 2023 तक जर्मनी और जापान को पछाड़ते हुए तीसरा स्थान हासिल कर लेगा।
9 सालों में किस सेक्टर ने कितना रिटर्न दिया
इंडेक्स
रिटर्न (9 साल में) प्रतिशत
NSE-IT
219
निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज
216
निफ्टी बैंक
190
निफ्टी एमएनसी
186
निफ्टी एफएमसीजी
177
निफ्टी Indian Consumption
177
निफ्टी सर्विस सेक्टर
170
निफ्टी-50
149
निफ्टी-एनर्जी
140
निफ्टी-ऑटो
115
रिपोर्ट -ईटी
जब सदन में वित्त मंत्री ने की रिटेल निवेशकों की तारीफ
इन 9 सालों के दौरान निवेशकों ने कोविड-19 का खतरनाक दौर भी देखा। उस दौरान पूरी दुनिया ही ठहर गई थी। विदेशी निवेशक इंडियन मार्केट से पैसा निकाल रहे थे। लेकिन रिटेल निवेशकों ने उस दौरान जमकर निवेश किया। जिसका नतीजा रहा कि शेयर बाजार में बहुत गिरावट नहीं देखने को मिली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सदन में रिटेल निवेशकों की तारीफ की थी।