ऐप पर पढ़ें
पिछले 52 हफ्ते में 2964 रुपये के हाई से 511.95 रुपये के लो तक के सफर के बीच ईकेआई एनर्जी (EKI energy share price) के शेयर को नई ऊर्जा मिली है। पिछले 3 दिन में यह स्टॉक करीब 50 फीसद उछला है। अभी पिछले चार सत्रों से लगातार अपर सर्किट मार रहा है।
EKI Energy के शेयर मंगलवार 10 फीसद के अपर सर्किट के साथ 757 रुपये पर बंद हुए। यह अब भी अपने उच्चतम रेट से काफी नीचे है। शेयर 9 अप्रैल 2021 को 40.51 रुपये पर मिल रहा था। इसके बाद 21 जनवरी 2022 में शेयर बढ़कर 3114 रुपये पर पहुंच गया।
अमेरिकी तूफान में उड़ी अरबपतियों की दौलत, मस्क से लैरी पेज तक प्रभावित, दो पायदान और लुढ़के अडानी
अभी इस शेयर में उछाल के पीछे केंद्र सरकार की पहल है। पेरिस समझौते के तहत केंद्र सरकार ने उन गतिविधियों की एक सूची तैयार की है, जिन्हें कार्बन क्रेडिट बेचते समय ध्यान में रखा जाएगा। पिछले हफ्ते कंपनी के नए ऑडिटर ने वित्तीय अनियमितताओं की पहचान की थी। इसका असर यह हुआ कि कंपनी के शेयर औंधेमुंह गिर गए।
ईकेआई शेयर प्राइस हिस्ट्री
7 अप्रैल, 2021 को ईकेआई एनर्जी के शेयर 147 रुपये पर लिस्ट हुए थे। इसके बाद शेयर ने 3114 रुपये के स्तर को भी छुआ, लेकिन सरकार का कार्बन क्रेडिट बेचने का फैसले की वजह से शेयर के भाव लुढ़कने लगे। 17 फरवरी, 2023 को EKI Energy ने 511.95 का निचला स्तर बनाया।
क्या करती है कंपनी
EKI Energy Services 2011 में शुरू हुई। यह भारत में कार्बन क्रेडिट उद्योग की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है। यह कार्बन क्रेडिट ट्रेडिंग, जलवायु परिवर्तन परामर्श, व्यापार उत्कृष्टता परामर्श और विद्युत सुरक्षा ऑडिट में सेवाएं प्रदान करती है। हालांकि इसका मुख्य व्यवसाय कार्बन क्रेडिट का व्यापार है।
(डिस्क्लेमर: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)