HomeShare Marketमैनेजमेंट में मची खलबली! खबर मिलते ही स्टॉक बेचने की मची होड़,...

मैनेजमेंट में मची खलबली! खबर मिलते ही स्टॉक बेचने की मची होड़, 17% लुढ़का भाव

ऐप पर पढ़ें

Stock Market: शेयर बाजार में किसी कंपनी को लेकर कोई खबर आती है तो उसका प्रभाव उसके स्टॉक पर भी दिखता है। उदारहण के तौर पर साउथ इंडियन बैंक (South Indian Bank) को देख लें। कंपनी के शेयरों आज बड़ी गिरावट देखने को मिली। जैसे ही शेयर बाजार को पता चला कि बैंक अपने मैनेजमेंट में बदलाव किया है उसके बाद कंपनी के शेयर 17 प्रतिशत तक टूट गए। 

यह भी पढ़ेंः 24 बार डिविडेंड दे चुकी है यह कंपनी, रिकॉर्ड डेट का हुआ ऐलान 

बुधवार का साउथ इंडियन बैंक (South Indian Bank) ने कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ मुरली रामाकृष्ण को टेन्योर एक्सटेंशन के लिए अप्लाई ना करने को कहा है। इसी खबर के आने के बाद कंपनी के शेयरों को बेचने की भगदड़ मच गई। जिसके बाद बुधवार को यह स्टॉक 13.79 रुपये के इंट्रा-डे के लेवल पर पहुंच गया। दोपहर 12 बजे के करीब बीएसई में कंपनी के शेयर 14 प्रतिशत से अधिक की गिरावट पर 14.21 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहे थे। 

हर शेयर पर 1000 रुपये के करीब का फायदा, रिकॉर्ड डेट आज

बीते 6 महीने में इस बैंक के शेयरों में 50 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। वहीं, एक साल पहले कंपनी के शेयरों पर दांव लगाने वाले निवेशकों को 88 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न मिल चुका है। शेयर बाजार में साउथ इंडियन बैंक का 52 वीक हाई 21.80 रुपये प्रति शेयर और 52 वीक लो 7.25 रुपये प्रति शेयर है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular