ऐप पर पढ़ें
मैगी नूडल्स बनाने वाली कंपनी नेस्ले (Nestle) ने अपने शेयरहोल्डर्स को बड़ा तोहफा दिया है। नेस्ले इंडिया ने हर शेयर पर 75 रुपये का फाइनल डिविडेंड देने का ऐलान किया है। नेस्ले के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने साल 2022 के फाइनल डिविडेंड के लिए 21 अप्रैल 2023 की रिकॉर्ड डेट फिक्स की है। कंपनी दिसंबर-जनवरी फाइनेंशियल ईयर पर काम करती है। नेस्ले को कैलेंडर ईयर 2022 की चौथी तिमाही में तगड़ा मुनाफा हुआ है।
कंपनी को 628 करोड़ रुपये का हुआ मुनाफा
एफएमसीजी कंपनी नेस्ले इंडिया को कैलेंडर ईयर 2022 की चौथी तिमाही में 628 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है। एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले नेस्ले का मुनाफा 66 पर्सेंट बढ़ा है। पिछले कैलेंडर ईयर की चौथी तिमाही में नेस्ले को 379 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। कॉफी और टी मैन्युफैक्चरिंग कंपनी का रेवेन्यू चौथी तिमाही में 13.5 पर्सेंट बढ़कर 4,257 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी का रेवेन्यू 3748 करोड़ रुपये था।
यह भी पढ़ें- 1 शेयर 10 टुकड़ों में बंटा और निवेशकों के 1 लाख बन गए ₹15 करोड़
530 रुपये से 19000 रुपये के पार पहुंचे कंपनी के शेयर
नेस्ले इंडिया के शेयरों ने पिछले 20 साल में ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर 14 फरवरी 2003 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 529.15 रुपये के स्तर पर थे। नेस्ले इंडिया के शेयर 16 फरवरी 2023 को बीएसई में 19759 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 21053 रुपये है। वहीं, नेस्ले इंडिया के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 16000 रुपये है। कंपनी के शेयरों ने शुरुआत से लेकर अब तक इनवेस्टर्स को 8800 पर्सेंट से अधिक रिटर्न दिया है।
यह भी पढ़ें- नतीजों बाद बिखरा जूते बनाने वाली कंपनी का शेयर, 52 हफ्ते के लो पर भाव
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।