HomeShare Marketमैं कभी नहीं बनूंगा भरत का सबसे अमीर शख्स, जानें ट्विटर पर...

मैं कभी नहीं बनूंगा भरत का सबसे अमीर शख्स, जानें ट्विटर पर ऐसा क्यों बोले आनंद महिंद्रा

ऐप पर पढ़ें

भारत के जाने-माने उद्योगपति आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं। अपनी बातें लोगों से साझा करने के साथ-साथ उनके सवालों का जवाब भी देते हैं। कई बार देखा जाता है कि उनके जवाब वायरल हो जाते हैं। हाल ही में आनंद महिंद्रा के ट्विटर (Twitter) पर फॉलोवर्स की संख्या 10 मिलियन को पार कर गई थी। जिसके बाद उन्होंने लोगों का धन्यवाद करते हुए एक पोस्ट किया था। इसी पोस्ट पर यूजर्स के एक सवाल के जवाब के रिप्लाई में आनंद महिंद्रा ने कहा है कि वो कभी भारत के सबसे अमीर शख्स नहीं बनेंगे। 

क्या लिखा था पोस्ट? 

10 मिलियन फालोवर्स की संख्या को पार करने के बाद आनंद महिद्रा ने एक जीआईएफ पोस्ट करते हुए लिखा, “इस नंबर को देखने के बाद मेरा रिएक्शन कुछ ऐसा ही था। ये विश्वास करना काफी कठिन हो रहा है कि परिवार इतना बड़ा हो गया है। आप सभी का इस विश्वास के लिए बहुत-बहुत आभार। कनेक्टेड रहें।” इसी पोस्ट पर एक यूजर ने पूछा कि आप भारत के सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में 73वें नंबर पर हैं। पहले पायदान पर कब पहुंचेंगे?  

आनंद महिंद्रा ने दिया ये जवाब 

रिप्लाई में आनंद महिंद्रा ने लिखा, “सच तो ये है कि सबसे अमीर कभी नहीं बनूँगा। क्योंकि ये कभी मेरी ख़्वाहिश ही ना थी…” 

मौका ही मौका, 3 कंपनियों के आईपीओ पर इस सप्ताह दांव लगाने का अवसर

दिग्गज उद्योगपति के इस जवाब ने लोगों का दिल जीत लिया है। 11 दिसंबर से अबतक इस 12 हजार के करीब लाइक और रीट्वीट आ चुका है। इसके अलावा लोग इस रिप्लाई पर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः 1 शेयर पर 9 बोनस शेयर, फिर 10 टुकड़ों में बंट जाएगा स्टॉक, इसी सप्ताह है रिकॉर्ड डेट 

RELATED ARTICLES

Most Popular