ऐप पर पढ़ें
Adani Group Stock: हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद से ही अडानी ग्रुप की कंपनियों की स्थिति अच्छी नहीं रही है। समूह की कंपनियों के शेयरों में लगातार गिरावट देखने को मिली है। अब अडानी ग्रुप की कंपनियों के लिए एक और निराशाजनक भरी खबर आई है। घरेलु ब्रोकरेज और रिसर्च फर्म आईसीआई सिक्योरिटीज की रिपोर्ट के अनुसार टॉप म्युचुअल फंड्स ने जनवरी 2023 में अडानी ग्रुप की 4 कंपनियों से अपनी हिस्सेदारी को बेच दिया है। हालांकि, इस दौरान एक कंपनी में हिस्सेदारी बढ़ाई गई भी है।
इस सरकारी कंपनी ने किया डिविडेंंड का ऐलान, रिकॉर्ड डेट घोषित
किस कंपनी पर लार्ज कैप म्युचुअल फंड्स का बढ़ा भरोसा
जनवरी के महीनें म्युचुअल फंड्स ने अडानी पोर्ट्स पर दांल खेला है। ब्रोकरेज के डाटा के अनुसार पिछले महीने अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड, अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड, अडानी ट्रांसमिशन और अम्बुजा सीमेंट्स में अपनी हिस्सेदारी को लार्ज कैप म्युचुअल फंड्स ने बेच दिया है। बता दें, 24 फरवरी को अडानी ग्रुप को लेकर हिंडनबर्ग ने अपनी रिपोर्ट प्रकाशित की थी। जिसके बाद से ही ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है।
आईटीसी सहित ये 3 कंपनियां बाट रही हैं डिविडेंड, एक्स-डिविडेंड डेट आज
इन 5 कंपनियों का इस साल क्या रहा है हाल?
1- अडानी पोर्ट्स – इस साल अबतक कंपननी के शेयरों में करीब 30 प्रतिशत तक की गिरावट देखने को मिली है। वहीं, 24 जनवरी से अबतक अडानी पोर्ट्स के शेयरों का भाव 24 प्रतिशत से अधिक लुढ़क गया है।
2- अडानी एंटरप्राइजेज – इस कंपनी की शेयर बाजार में हालात खराब है। 2023 में अबतक अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों का भाव 53 प्रतिशत से अधिक लुढ़क गया है। वहीं, हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों की कीमतों में 47 प्रतिशत तक की गिरावट देखने को मिली है।
3- अडानी ग्रीन एनर्जी- नया साल अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर होल्डर्स के लिए अच्छा नहीं रहा है। कंपनी के शेयर 67 प्रतिशत तक लुढ़क गए हैं। बुधवार को कंपनी के शेयरों में 5 प्रतिशत लोअर सर्किट लग गया है।
4- अडानी ट्रांसमिशन – अडानी समूह की इस कंपनी के शेयर भी 5 प्रतिशत के लोअर सर्किट पर हैं। इस साल अबकर अडानी ट्रांसमिशन के शेयरों का भाव 60 प्रतिशत से अधिक गिरा है। बीते एक महीने की बात करें तो इस दौरान 62 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न मिला है।
5- अम्बुजा सीमेंट्स – पिछले साल अडानी समूह ने सीमेंट के कारोबार में धमाकेदार एंट्री मारी थी। लेकिन अम्बुजा सीमेंट के शेयरों में इस साल गिरावट देखने को मिली है। नए साल में सीमेंट की कारोबार करने वाली कंपनी के शेयरों में 30 प्रतिशत से अधिक की गिरवट देखने को मिली है।