HomeShare Marketमुनाफे वाली कंपनी ने की ₹3200 करोड़ की बड़ी डील, शेयर में...

मुनाफे वाली कंपनी ने की ₹3200 करोड़ की बड़ी डील, शेयर में 5% उछाल

ऐप पर पढ़ें

सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को एक बार फिर शेयर बाजार में बिकवाली का माहौल रहा। हालांकि, इस माहौल में भी कुछ शेयरों में उछाल आया। आईटी सॉल्यूशन प्रोवाइडर रेडिंगटन इंडिया के शेयर भी 5 प्रतिशत तक चढ़ गए। बीएसई इंडेक्स पर यह शेयर 183.85 रुपये के स्तर तक पहुंचा। हालांकि, दोपहर बाद के कारोबार में मुनाफावसूली भी देखने को मिली।

वजह क्या है: दरअसल, Synnex मॉरीशस ने ब्लॉक डील विंडो के जरिए ₹3200 करोड़ मूल्य की कंपनी के 18 करोड़ शेयर या 24.13% इक्विटी बेची है। यह खरीदारी रेडिंगटन इंडिया ने की है। बता दें कि पिछले साल अगस्त में सिनैक्स मॉरीशस (Synnex Mauritius) ने कहा था कि वह रेडिंगटन (इंडिया) लिमिटेड में अपनी हिस्सेदारी बेचेगी। 

मुनाफे में कंपनी: इस बीच, रेडिंगटन लिमिटेड ने 31 दिसंबर, 2022 को समाप्त तिमाही के लिए ₹141.38 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है। पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि के दौरान ₹137.45 करोड़ का प्रॉफिट हुआ था। तिमाही के दौरान कुल आय बढ़कर 9,448.40 करोड़ रुपये हो गई, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 7,098.23 करोड़ रुपये थी।

RELATED ARTICLES

Most Popular