ऐप पर पढ़ें
Nova Agritech IPO: प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) पर दांव लगाकर कमाई करने की सोच रहे हैं तो आपके लिए एक नया मौका आने वाला है। एग्री सेक्टर से जुड़ी कंपनी नोवा एग्रीटेक ने आईपीओ के लिए सेबी के पास आवेदन किया है। आईपीओ में 140 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करने की योजना है।
इसके अलावा ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए नॉन-प्रमोटर नुतालपति वेंकटसुब्बाराव 77.58 लाख इक्विटी शेयर बेचेंगे। इस तरह नुतालपति वेंकटसुब्बाराव अपनी समूची हिस्सेदारी बेच देंगे। बता दें कि वर्तमान में वेंकटसुब्बाराव के पास कंपनी में 11.9 प्रतिशत (77.58 लाख शेयर) हिस्सेदारी है।
कंपनी की योजना
करीब 14.20 करोड़ रुपये के फ्रेश इश्यू से प्राप्त आय का उपयोग इसकी सहायक कंपनी नोवा एग्री साइंसेज में एक नया मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करने के लिए किया जाएगा। वहीं, इसी आईपीओ से नोवा एग्रीटेक मौजूदा मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के विस्तार के लिए भी पैसे का इंतजाम होगा। कीनोट फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड और बजाज कैपिटल लिमिटेड आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं।
20 मार्च को नीलाम हो रही यह कंपनी, 40000 करोड़ रुपये का है कर्ज, शेयर में तूफानी तेजी
कंपनी के बारे में
यह कंपनी सॉयल हेल्थ मैनेजमेंट, क्रॉप न्यूट्रिशन और क्रॉप प्रोटेक्शन प्रोडक्ट्स ऑफर करती है। वर्तमान में क्रॉप प्रोटेक्शन प्रोडक्ट्स का निर्माण इसकी सहायक कंपनी नोवा एग्री साइंसेज द्वारा किया जाता है। जनवरी 2023 तक इस कंपनी को 629 प्रोडक्ट रजिस्ट्रेशन मिले हैं। लगभग 10,900 डीलरों के कुल डीलर नेटवर्क के साथ नोवा वर्तमान में भारत के 16 राज्यों में मौजूद है। इसने बांग्लादेश, श्रीलंका और वियतनाम जैसे देश तक विस्तार किया है।
₹1500 तक जा सकता है टाटा का यह शेयर, कभी 15 रुपये था भाव, एक्सपर्ट बोले- खरीद लो, होगा मुनाफा
क्या है वित्तीय स्थिति
नोवा एग्रीटेक के नेट प्रॉफिट में उछाल आया है। वित्त वर्ष के दौरान कंपनी के लाभ में 117.3 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 13.7 करोड़ रुपये दर्ज किया है। इसी अवधि में राजस्व 15.5 प्रतिशत बढ़कर 185.6 करोड़ रुपये हो गया।