ऐप पर पढ़ें
टीवी ब्रॉडकास्टिंग सेक्टर की दिग्गज कंपनी सन टीवी नेटवर्क (Sun TV Network) निवेशकों को डिविडेंड का तोहफा देने जा रही है। कंपनी के बोर्ड ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में ये जानकारी दी। कंपनी निवेशकों को वित्त वर्ष 2022-23 के लिए ₹2.50 का अंतरिम डिविडेंड देगी। कंपनी के अंतरिम डिविडेंड की भुगतान तिथि 29 मार्च से शुरू होगी।
क्या करती है कंपनी
सन टीवी नेटवर्क एक मिड-कैप कंपनी है जिसका मार्केट कैप ₹16,855.00 करोड़ है। कंपनी के पास 33 टीवी चैनल हैं जो 6 भाषाओं में 140 मिलियन से अधिक भारतीय घरों में देखा जाता है। सन टीवी नेटवर्क भारत में सबसे बड़ा मीडिया समूह है। सन टीवी नेटवर्क का चैनल अमेरिका, कनाडा, यूरोप, सिंगापुर, मलेशिया, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के अलावा 27 और देशों में हैं।
शेयरों का 52 वीक हाई ₹568.50 है
इस बीच, कंपनी के शेयर सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को NSE पर ₹424.30 पर बंद हुए हैं। इससे पहले के कारोबारी दिन शेयर ₹430.60 पर बंद हुआ था। कंपनी का शेयर पिछले 1 साल में 7.36 पर्सेंट तक गिर गया है। जबकि YTD आधार पर यह 2023 में अब तक 13.13 पर्सेंट गिर चुका है। कंपनी के शेयरों ने 10 नवंबर 2022 को ₹568.50 के 52 वीक हाई को टच किया था। जबकि कंपनी का 52 वीक लो 23 जून 2022 को ₹402.55 था।
कंपनी के नेट प्रॉफिट में आई गिरावट
बता दें कि सन टीवी नेटवर्क का नेट प्रॉफिट दिसंबर 2022 में समाप्त तिमाही में YoY आधार पर 9.77 पर्सेंट गिरकर 425.00 करोड़ रुपये रहा। जबकि यह दिसंबर 2021 के समाप्त तिमाही में 471.00 करोड़ रुपये था। वहीं कंपनी की बिक्री भी वित्त वर्ष 22-23 में 16.37 पर्सेंट घटकर 886.88 करोड़ रुपये हो गई। जबकि वित्त वर्ष 21-22 की तीसरी तिमाही में यह 1060.43 करोड़ रुपये थी।
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।