ऐप पर पढ़ें
नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) मुथूट फाइनेंस के शेयरों में सोमवार को जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। मुथूट फाइनेंस के शेयर 7 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी के साथ 1109.30 रुपये के स्तर पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में यह तेजी मार्च 2023 तिमाही के मजबूत नतीजों की वजह से आई है। मुथूट फाइनेंस के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1212.75 रुपये है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 911.40 रुपये है।
कंपनी को हुआ है 1009 करोड़ रुपये का मुनाफा
गोल्ड लोन देने वाली कंपनी मुथूट फाइनेंस को जनवरी-मार्च 2023 तिमाही में 1009.2 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। पिछले साल की समान अवधि में मुथूट फाइनेंस को 1006 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। मार्च 2023 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 8.4 पर्सेंट बढ़कर 3274.8 करोड़ रुपये पहुंच गया है, जो कि एक साल पहले की समान अवधि में 3021.1 करोड़ रुपये था।
यह भी पढ़ें- रिलायंस पावर चुकाने जा रही बड़ा कर्ज, बैंकों को दिया यह ऑफर
अब तक का सबसे ज्यादा गोल्ड लोन डिस्बर्समेंट
मुथूट फाइनेंस ने वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में अब तक का सबसे ज्यादा तिमाही गोल्ड लोन डिस्बर्समेंट किया है। मार्च 2023 तिमाही में गोल्ड लोन डिस्बर्समेंट 51,850 करोड़ रुपये रहा है। वहीं, इस पीरियड के दौरान गोल्ड लोन ग्रोथ 5051 करोड़ रुपये की रही है। मुथूट फाइनेंस के कंसॉलिडेटेड लोन एसेट्स अंडर मैनेजमेंट वित्त वर्ष 2023 में 11 पर्सेंट बढ़कर 71,497 करोड़ रुपये रहे हैं, जो कि इससे पिछले वित्त वर्ष में 64,494 करोड़ रुपये था।
यह भी पढ़ें- एक साथ 6 इस्तीफे, खबर मिलते ही निवेशक बेचने लगे शेयर, 15% गिरा भाव
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।