HomeShare Marketमुकेश अंबानी बदलेंगे इस दिवालिया कंपनी की किस्मत, ₹2 है शेयर की...

मुकेश अंबानी बदलेंगे इस दिवालिया कंपनी की किस्मत, ₹2 है शेयर की कीमत, दो महीने से ट्रेडिंग बंद

ऐप पर पढ़ें

मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के स्वामित्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) ने अहमदाबाद स्थित यार्न और फैब्रिक बनाने वाली कंपनी सिंटेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Sintex industries limited) का अधिग्रहण पूरा कर लिया है। मुकेश अंबानी की रिलायंस ₹1500 करोड़ का निवेश कर इस दिवालिया कंपनी की किस्मत बदलेगी। बता दें कि नौ दशक पुरानी कंपनी सिंटेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड खासकर देश में ब्लैक प्लास्टिक वाटर टैंक मैन्युफैक्चरिंग के कारोबार के लिए मशहूर है। सिंटेक्स इंडस्ट्रीज 1931 की कंपनी है। सिंटेक्स इंडस्ट्रीज का शेयरों की ट्रेडिंग पिछले 10 फरवरी से बंद है। बता दें कि हाल ही में एनसीएलटी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) और एसेट्स केयर एंड रिकंस्ट्रक्शन एंटरप्राइज (एसीआरई) की संयुक्त बोली को मंजूरी दे दी थी।

कंपनी ने क्या कहा?
शेयर बाजार को सिंटेक्स ने बताया कि डील के तहत कंपनी ने रिलासंस इंडस्ट्रीज को ₹600 करोड़ के शेयर और वैकल्पिक रूप से ₹900 करोड़ के पूर्ण परिवर्तनीय डिबेंचर जारी किए हैं। अधिग्रहण के पूरा होने के साथ सिंटेक्स में रिलासंस इंडस्ट्रीज की 70% हिस्सेदारी हो गई है। वहीं, सिंटेक्स का प्रबंधन रिलासंस इंडस्ट्रीज और एसेट्स केयर एंड रिकंस्ट्रक्शन एंटरप्राइज (ACRE) द्वारा ज्वाइंट वेंचर के तहत किया जाएगा। इस अधिग्रहण से रिलासंस इंडस्ट्रीज को अपने कपड़ा कारोबार पोर्टफोलियो का विस्तार करने में मदद मिलेगी। 

1 पर 1 बोनस शेयर देने का ऐलान, कंपनी ने तय किया रिकॉर्ड डेट, शेयर ने दिया 532% रिटर्न

दिवालिया प्रोसेस के तहत हुआ अधिग्रहण
आपको बता दें कि आरआईएल का निवेश एक दिवालिया प्रोसेस का हिस्सा है। बता दें कि सिंटेक्स पर 7500 करोड़ रुपये का भारी भरकम कर्ज है। सिंटेक्स इंडस्ट्रीज के खिलाफ दिवाला प्रक्रिया पिछले साल अप्रैल में शुरू की गई थी। बता दें कि बोली लगाने वालों में वेलस्पन समूह की फर्म ईजीगो टेक्सटाइल्स, जीएचसीएल और हिमत्सिंग्का वेंचर्स भी शामिल थे। सिंटेक्स प्लास्टिक के शेयर बुधवार को बीएसई पर 1% बढ़कर 1.90 रुपये पर बंद हुए, जबकि आरआईएल के शेयर 0.56% गिरकर 2,235.25 रुपये पर बंद हुए।

RELATED ARTICLES

Most Popular