HomeShare Marketमुकेश अंबानी के रिलायंस की नई डील, लॉन्च होगा यह चर्चित स्नैक्स

मुकेश अंबानी के रिलायंस की नई डील, लॉन्च होगा यह चर्चित स्नैक्स

ऐप पर पढ़ें

मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक फर्म रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स यानी RCPL ने बड़ी डील की है। इस डील के तहत भारत में कॉर्न चिप्स स्नैक्स Alan’s Bugles को लॉन्च किया जाएगा। इसके साथ ही मुकेश अंबानी की रिलायंस कंज्यूमर वेस्टर्न स्नैक्स कैटेगरी में कदम रखेगी।

आपको बता दें कि Alan’s Bugles पर जनरल मिल्स का स्वामित्व है। यह स्नैक्स ब्रिटेन, अमेरिका और मिडिल ईस्ट समेत ग्लोबल मार्केट में काफी चर्चित स्नैक्स है। यह स्नैक्स 50 से अधिक वर्षों से मार्केट में है। जनरल मिल्स की बात करें तो इसके पोर्टफोलियो में पिल्सबरी, बेट्टी क्रोकर, नेचर वैली, हेगन-डैज, चीयरियोस, ओल्ड एल पासो, एनीज, वंचाई फेरी और अन्य लोकप्रिय ब्रांड शामिल हैं।

टमाटर और पनीर जैसे फ्लेवर का Alan’s Bugles चिप्स की कीमत 10 रुपये से शुरू होती है। भारत में चिप्स की लॉन्चिंग केरल से शुरू होगी और धीरे-धीरे पूरे भारत में फैल जाएगी। RCPL के एफएमसीजी पोर्टफोलियो में कैम्पा, सोसियो, टॉफीमैन के तहत कन्फेक्शनरी, ग्लिमर और डोजो के तहत होम और पर्सनल केयर रेंज शामिल हैं।

बीते गुरुवार को रिलायंस ने लोटस चॉकलेट कंपनी में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण को पूरा करने की घोषणा की थी। यह चॉकलेट, कोको उत्पाद और कोको डेरिवेटिव बनाती है।

अंबानी इस समिति में हुए शामिल: इस बीच, रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी को जलवायु परिवर्तन सम्मेलन की सलाहकार समिति में शामिल किया गया है। यह समिति जलवायु परिवर्तन पर पार्टियों के सम्मेलन (सीओपी28) के 28वें सत्र के अध्यक्षता के लिए मार्गदर्शन एवं सलाह देने का काम करेगी। अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के तहत रिन्यूएबल एनर्जी की बढ़ावा दे रहे हैं और अपने पारंपरिक कच्चे तेल के शोधन एवं पेट्रोकेमिकल्स कारोबार में विविधता ला रहे हैं। वह समिति में शामिल 31 अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों में एक हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular