ऐप पर पढ़ें
ऑटो पार्ट्स, कंपोनेंट्स से जुड़ी कंपनी मिंडा कॉर्पोरेशन (Minda Corporation) ने एक बड़ी डील की है। कंपनी ने बीएसई एक्सचेंज को बताया है कि उसने लगभग 400 करोड़ रुपये में Pricol में 15.7% हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है। वहीं, Pricol की ओर से कहा गया है कि उसे डील को लेकर किसी तरह की जानकारी नहीं है। बीएसई इंडेक्स पर Pricol ने कंपनी के प्रबंध निदेशक विक्रम मोहन के हवाले से बताया कि ना ही प्रोमोटर और ना ही संस्थानों का हिस्सेदारी बेचने का कोई इरादा है।
क्रैश हुए शेयर: Pricol और मिंडा कॉर्पोरेशन के शेयर क्रैश हो गए। कारोबार के दौरान शुक्रवार को Pricol का शेयर 5% लुढ़क कर 196.65 रुपये के भाव तक गया। ट्रेडिंग के दौरान शेयर ने 219 रुपये के लेवल को भी टच किया, यह 52 वीक का हाई है। विक्रम मोहन द्वारा हिस्सेदारी बिक्री की खबर से इनकार करने के बाद शेयर क्रैश हुआ।
तीसरी तिमाही में Pricol ने 26.76 करोड़ रुपये का लाभ दर्ज किया, जो कि एक साल पहले की अवधि में 54.27% से अधिक था। वहीं, दिसंबर तिमाही में परिचालन से इसका राजस्व 474.8 करोड़ रुपये रहा।
मिंडा के शेयर में भी गिरावट: वहीं, मिंडा कॉर्पोरेशन का शेयर 3.15% तक लुढ़क कर 206 रुपये के भाव पर आ गया। बता दें कि मिंडा कॉर्पोरेशन एक ऑटोमोटिव कंपनी है जो इलेक्ट्रॉनिक और मैकेनिकल सुरक्षा प्रणालियों का निर्माण करती है और दुनिया भर में ग्राहकों की सेवा करती है।