HomeShare Marketमालामाल करेगा महिंद्रा का ये स्टॉक! एक्सपर्ट बोले-₹459 के स्तर तक जाएगा...

मालामाल करेगा महिंद्रा का ये स्टॉक! एक्सपर्ट बोले-₹459 के स्तर तक जाएगा भाव

ऐप पर पढ़ें

महिंद्रा ग्रुप की कंपनी महिंद्रा लाइफस्पेस को लेकर एक्सपर्ट बुलिश हैं। ब्रोकरेज HDFC Securities के मुताबिक यह स्टॉक अगले 9 महीनों में 20 फीसदी तक रिटर्न दे सकता है। आपको बता दें कि महिंद्रा लाइफस्पेस का स्टॉक सितंबर 2022 में एनएसई पर ₹550.75 के ऑल टाइम हाई पर गया था। सितंबर 2022 से जनवरी 2023 के अंत तक यह स्टॉक मुनाफावसूली के दौर से गुजरा और अब लगभग ₹345 के स्तर से नीचे आ गया। 

क्या है टारगेट प्राइस: हालांकि, पिछले एक महीने में इस शेयर में तेज उछाल आया है। ब्रोकरेज HDFC Securities के मुताबिक महिंद्रा लाइफस्पेस शेयर की कीमत आने वाली दो से तीन तिमाहियों में ₹459 प्रति शेयर के स्तर तक बढ़ सकती है। बता दें कि महिंद्रा लाइफस्पेस शेयर की कीमत वर्तमान में लगभग ₹386 प्रति शेयर स्तर है। इसका मतलब है कि ब्रोकरेज अगले दो से तीन तिमाहियों में स्टॉक से लगभग 20 प्रतिशत रिटर्न की उम्मीद कर रहा है।

HDFC Securities की रिपोर्ट कहती है-हम कंपनी पर सकारात्मक हैं और अगले दो-तीन तिमाहियों में एनएवी आधारित बेस टारगेट ₹438 और बुल टारगेट ₹459 तक है। इसके मुताबिक निवेशक ₹382-390 के बैंड में स्टॉक खरीद सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular