नोमुरा सिंगापुर लिमिटेड, फोर्ब्स ईएमएफ और एजी डायनेमिक फंड्स लिमिटेड ने मल्टी बैगर स्टाॅक विकास लाइफकेयर (Vikas Lifecare) के शेयर खरीदें हैं। कंपनी की तरफ से 12,50,00,000 इक्विटी शेयर के बदले 50 करोड़ रुपये के फंड को इक्टठा करने का लक्ष्य रखा गया था। कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने फोर्ब्स ईएमएफ (Forbes EMF) को 54,00,000 शेयर, नोमुरा सिंगापुर लिमिटेड को 4,40,00,000 शेयर और एजी डायनेमिक फंड्स लिमिटेड को 2,70,00,000 शेयर बेचने की मंजूरी दी है। कंपनी ने इसकी जानकारी एक्सचेंज को दी है।
यह भी पढ़ें: पेटीएम के शेयरों की कीमतों में आएगी तेज उछाल? एक्सपर्ट लगा रहे हैं ये अनुमान
कंपनी ने एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया, ‘हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि कंपनी के लिए फंड इकट्ठा करनी वाली कमेटी के बोर्ड मेंमबर 2 जून को एक बैठक किए हैं। योग्य संस्थागत खरीदारों को 12,50,00,000 इक्विटीे शेयर 4 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से देने का फैसला किया है। जिससे कुल 50,करोड़ रुपये की राशि इकट्ठा होगी।’
क्या रहा है कंपनी के शेयर का इतिहास?
विकास लाइफ केयर ने अपने निवेशकों को साल-भर तगड़ा रिटर्न दिया है। बीते एक महीने के दौरान कंपनी के शेयर का भाव 4.60 रुपये प्रति शेयर से बढ़कर 5.40 रुपये प्रति शेयर के लेवल तक पहुंच गया है। यानी इस दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 15% की उछाल देखने को मिली है। वहीं, इस साल कंपनी के शेयर का भाव 25% तक बढ़ गया है। अगर बीते 6 महीने पर नजर दौड़ाएं तो कंपनी के शेयरों की कीमतों में 60% की उछाल देखने को मिली है।
संबंधित खबरें
एक साल की अगर बात करें तो कंपनी के शेयर का भाव 2.66 रुपये से बढ़कर 5.40 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है। यानी इस दौरान करीब 101% की उछाल देखने को मिली है।