ऐप पर पढ़ें
Voltas Share Price: मार्च में ही देश के कई हिस्सों में मई वाली गर्मी का अहसास होने लगा है। मौसम के इस मिजाज को देखते हुए टाटा ग्रुप की कंपनी वोल्टास के शेयर उड़ान भर सकते हैं। एसी की मांग बढ़ने से शेयर के भाव भी उछलने की उम्मीद है। वोल्टास पर नोमुरा ने खरीदारी की रेटिंग बरकरार रखा है। इस पर पर 1083 रुपये का टारगेट दिया है। बुधवार को वोल्टास के शेयर 877.25 रुपये पर बंद हुए थे।
वोल्टास शेयर प्राइस हिस्ट्री
अगर वोल्टास के शेयर प्राइस हिस्ट्री की बात करें तो इस साल अब तक इसने 9 फीसद से अधिक का रिटर्न दिया है। जबकि, पिछले 5 दिन में करीब 4 फीसद का निगेटिव रिटर्न दिया है। वहीं, इस शेयर ने पिछले एक महीने में 1.67 फीसद का रिटर्न दिया है। अगर 1999 से देखें तो अब तक इस स्टॉक ने 6,446.64% का छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। इसका 52 हफ्ते का हाई 1347.65 रुपये और लो 737.20 रुपये है।
खरीदें, बेचें या होल्ड करें
नोमुरा के अलावा बीएनपी परिबास सिक्योरिटिज ने वोल्टास का टारगेट प्राइस 1005 रुपये रखा है। इनके अलावा कुल 38 एनॉलिस्टों ने टाटा ग्रुप की इस कंपनी के स्टॉक पर अपनी सलाह दी है। जिनके पास यह स्टॉक है उनके लिए 13 विश्लेष्कों ने होल्ड की सलाह दी है।
दिल्ली में क्यों जला रही गर्मी, मार्च में ही तापमान बढ़ने से लोग परेशान; कैसे मिलेगी राहत
कुल 18 एनॉलिस्टों की राय में इस स्टॉक पर दांव लगाना मुनाफे का सौदा हो सकता है। इनमें से 10 से खरीदारी और 8 ने तुरंत खरीदारी की सलाह दी है। केवल 7 एनॉलिस्ट ही इस स्टॉक से निकलने यानी बेचने की सलाह दे रहे हैं।
(डिस्क्लेमर: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)