HomeShare Marketमार्च में कब-कब बंद रहेगा शेयर बाजार, यहां देखें छुट्टियों की पूरी...

मार्च में कब-कब बंद रहेगा शेयर बाजार, यहां देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट 

ऐप पर पढ़ें

मार्च का महीना त्योहारा का महीना है। एक तरफ जहां शुरू में ही होली का त्योहार है तो वहीं महीने की आखिरी दिनों में रामनवमी का त्योहार है। अलग-अलग त्योहारों की वजह से मार्च के महीने में कुल 2 दिन शेयर बाजार बंद रहेगा। बीएसई की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार मार्च के महीने में शेयर बाजार में होली की छुट्टी और राम नवमी की छुट्टी रहेगी। 

450 प्रतिशत का डिविडेंड दे रही है ये कंपनी, रिकॉर्ड डेट तय

मार्च में किस डेट को बंद रहेगा स्टॉक मार्केट 

शेयर बाजार सबसे पहले 7 मार्च को होली के त्योहार की वजह से बंद रहेगा। इसके बाद मार्च में दूसरी छुट्टी राम नवमी की है। 30 मार्च को भी राम नवमी की वजह से शेयर बाजार बंद रहेगा। बता दें, 2023 में कुल 15 दिन ऐसे हैं जब स्टॉक मार्केट क्लोज रहेगा। 

अप्रैल में कब-कब बंद रहेगा शेयर बाजार? 

अप्रैल में तीन दिन इक्विटी, इक्विटी डेरिवेटिव और एसएलबी सेगमेंट के लिए शेयर बाजार बंद रहेगा। महीने की पहली छुट्टी 4 अप्रैल (महावीर जयंती), गुड फ्राइडे (7 अप्रैल) और 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती की वजह से कारोबार ठप्प रहेगा। जबकि 1 मई को महाराष्ट्र दिवस की वजह से भी बीएसई और एनएसई में कारोबार नहीं होगा। 

RELATED ARTICLES

Most Popular