आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी UltraTech Cement लिमिटेड को तगड़ा मुनाफा हुआ है। मार्च 2022 को समाप्त चौथी तिमाही में UltraTech Cement का शुद्ध लाभ 47.32 प्रतिशत बढ़कर 2,613.75 करोड़ रुपये हो गया। UltraTech Cement ने शेयर बाजार को बताया कि उसने एक साल पहले जनवरी-मार्च तिमाही में 1,774.13 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
आय का ये रहा हाल: समीक्षाधीन तिमाही के दौरान UltraTech Cement की परिचालन आय 9.45 प्रतिशत बढ़कर 15,767.28 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 14,405.61 करोड़ रुपये थी। UltraTech Cement का कुल खर्च 15.38 प्रतिशत बढ़कर 13,604.20 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में 11,790.41 करोड़ रुपये था।
शेयर का हाल: बीएसई इंडेक्स पर UltraTech Cement का शेयर भाव 0.25 फीसदी बढ़कर 6629 रुपए के स्तर तक पहुंच गया। मार्केट कैपिटल की बात करें तो 1,91,359.90 करोड़ रहा।