फेसबुक (Facebook) के सह-संस्थापक मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने अपना सैन फ्रैंसिस्को (San Francisco) का घर 31 मिलियन डाॅलर (2,47,25,60,000 करोड़ रुपये) में बेच दिया। 7000 स्क्वायर फीट वाले इस घर को मार्क जुकरबर्ग ने नवम्बर 2012 में 10 मिलियन डाॅलर में खरीदा था। बता दें, इस घर का निर्माण 1928 में किया गया था।
घर को नए तरीके से बनवाया
मार्क जुकरबर्ग और उनकी पत्नी ने घर खरीदने के बाद इसे नए तरीके से रेनोवेट करावाया था। करोड़ों रुपये खर्च करके मार्के जुकरबर्ग ने लाउन्ड्री रूम, वाइन रूम जैसे नए कंस्ट्रक्शन करवाए थे। रिपोर्ट के अनुसार मार्के जुकरबर्ग के पास सिलिकाॅन वैली सहित अन्य शहरों में कई घर हैं।
यह भी पढ़ेंः Zomato के शेयरों को लेकर बोले एक्सपर्ट, सुबह से पहले काली अंधेरी रात, 100 रुपये के पार जाएगा भाव!
इस साल नेटवर्थ में 50% की गिरावट
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार मार्क जुकरबर्ग की नेटवर्थ 61.9 अरब डाॅलर है। दिलचस्प बात यह है कि उनके नेटवर्थ में इस साल 50% की गिरावट आई है। साल 2022 में उन्होंने 63.5 अरब डाॅलर गंवाया है। लेकिन इस नुकसान के बावूजद एलन मस्क दुनिया के 17वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं। अपनी कुल संपत्ति से एलन मस्क 590 मिलियन बैरेल कच्चा तेल खरीद सकते हैं।
TikTok से मिल रही है फेसबुक को टक्कर
टिक टाॅक आने से शाॅर्ट वीडियो का प्रचलन बहुत तेजी से बढ़ा है। जिसका असर फेसबुक के बिजनेस पर भी पड़ा है। 21 जुलाई को मार्क जुकरबर्ग की कंपनी मेटा ने कहा कि वह फेसबुक फीड को और बेहतर बनाने के लिए काम कर रहे हैं। कंपनी की कोशिश है कि रील्स या शाॅर्ट वीडियो की फीड को और बेहतर बनाकर यंग ऑडिएंस को आकर्षित किया जाए।