Share Market Update: सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन को शेयर बाजार सुबह की बढ़त शाम तक कायम रखने में असफल रहा है। सेंसेक्स 2.92 अंक की मामूली गिरावट के साथ 61,761.33 अंक पर; निफ्टी 1.55 अंक के लाभ से 18,265.95 अंक पर पहुंच कर बंद हुआ।
10:27 बजे: सेंसेक्स एक बार फिर 62000 के स्तर को पार कर 62,007.52 पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी आज दिन के हाई 18,338.50 पर पहुंचने में कामयाब रहा। अगर सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो फार्मा और पीएसयू बैंक इंडेक्स को छोड़ निफ्टी बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, ऑटो , प्राइवेट बैंक, रियल्टी, मेटल, मीडिया, एफएमसीजी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, ऑयल एंड गैस में तेजी दिख रही है।
9:15 बजे: घरेलू शेयर बाजार में तेजी जारी है। सोमवार के बंपर उछाल के साथ बंद शेयर बाजार आज भी तेजी के ट्रैक पर है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 115 अंकों की बढ़त के साथ 61879 के स्तर पर खुला। जबकि, निफ्टी ने 18303 के स्तर से कारोबार की शुरुआत की।
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 171 अंकों की बढ़त के साथ 61936 के स्तर पर था। जबकि, निफ्टी 42 अंकों की तेजी के साथ 18306 पर ट्रेड कर रहा था। निफ्टी टॉप गेनर में इंडसइंड बैंक, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी लाइफ, अडानी एंटरप्राइजेज और कोल इंडिया थे तो टॉप लूजर में यूपीएल, एचसीएल टेक, हिन्डाल्को, सन फार्मा और हिन्दुस्तान यूनिलीवर।
Buy Or Sell: आज इन 9 शेयरों की बारी, तगड़े मुनाफे की अभी कर लें तैयारी
शुरुआती कारोबार में अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी टोटल गैस और अडानी ट्रांसमिशन को छोड़ अंबुजा सीमेंट, एनडीटीवी, अडानी पोर्ट्स, एसीसी, अडानी ग्रीन, अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी पावर और अडानी विल्मर हरे निशान पर कारोबार कर रहे थे।
सोमवार का हाल
सेंसेक्स में लगभग 710 अंक का उछाल आया। सेंसेक्स 709.96 अंक यानी 1.16 प्रतिशत बढ़त के साथ 61,764.25 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 799.9 अंक तक चढ़ गया था। इसी प्रकार, निफ्टी 195.40 अंक यानी 1.08 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,264.40 अंक पर बंद हुआ।
क्यों रही तेजी: वैश्विक बाजारों में बढ़त के बीच बैंक, वित्तीय और वाहन शेयरों में लिवाली से बाजार में मजबूती आई। कारोबारियों के अनुसार, इसके अलावा विदेशी संस्थागत निवेशकों के लगातार पूंजी निवेश से भी धारणा को बल मिला।