HomeShare Marketमहीने भर में 92% की तेजी, 3 साल में 1000% चढ़ा सरकारी...

महीने भर में 92% की तेजी, 3 साल में 1000% चढ़ा सरकारी रेल कंपनी का शेयर

ऐप पर पढ़ें

सरकारी कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयर धमाल मचाए हुए हैं। रेल कंपनी के शेयर शुक्रवार को 9.6 पर्सेंट की तेजी के साथ 141.85 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले 5 दिन में कंपनी के शेयरों में 31 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 28 अप्रैल 2023 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 108.32 रुपये के स्तर पर थे, जो कि 5 मई 2023 को 141.85 रुपये पर पहुंच गए हैं। रेल विकास निगम के शेयर शुक्रवार को 52 हफ्ते के नए हाई 142.25 रुपये पर भी पहुंचे। 

1 महीने में शेयरों में आया 92 पर्सेंट का उछाल
रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयर 6 अप्रैल 2023 को बीएसई में 73.64 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 5 मई 2023 को 141.85 रुपये पर पहुंच गए। सरकारी रेल कंपनी के शेयरों में पिछले एक महीने में 92.6 पर्सेंट का उछाल आया है। वहीं, पिछले 6 महीने में रेल विकास निगम के शेयरों में करीब 180 पर्सेंट का उछाल आया है। रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 29 रुपये है। कंपनी को हाल में ही नवरत्न का दर्जा मिला है और यह 13वीं नवरत्न कंपनी बन गई है। 

यह भी पढ़ें- Jet एयरवेज के दफ्तर में CBI की छापेमारी, फाउंडर नरेश गोयल पर भी शिकंजा

12 रुपये से 140 रुपये के पार पहुंच गए शेयर
रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयर 27 मार्च 2020 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 12.80 रुपये के स्तर पर थे। सरकारी रेल कंपनी के शेयर 5 मई 2023 को बीएसई में 141.85 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों ने इस पीरियड में 1008 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले एक साल में रेल विकास निगम के शेयरों में 337 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी के शेयर इस पीरियड में 32.40 रुपये से बढ़कर 141.85 रुपये पर पहुंच गए हैं। 

यह भी पढ़ें- 2 साल से सुस्त पड़ा है टाटा का यह शेयर, 4 एक्सपर्ट बोले- खरीदो

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

RELATED ARTICLES

Most Popular