सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार में तेजी रही। इस बीच, ऑटो कंपोनेंट फर्म महिंद्रा CIE ऑटोमोटिव लिमिटेड के शेयर की अचानक खरीदारी बढ़ गई है।
सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन महिंद्रा CIE ऑटोमोटिव का शेयर भाव 18 फीसदी से ज्यादा बढ़कर 234.80 रुपए के स्तर तक पहुंच गया। बीते कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर का क्लोजिंग भाव 199.05 रुपए था, इसके मुकाबले शेयर के भाव में 35 रुपए की तेजी आई है। वहीं, मार्केट कैपिटल 8,600 करोड़ रुपए के पार जा चुका है।
कंपनी को मुनाफा: महिंद्रा CIE ने मार्च में समाप्त तिमाही में 161.42 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है। एक साल पहले की इसी अवधि में कंपनी को 10.09 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। वहीं, परिचालन से राजस्व बढ़कर 2,588.36 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल जनवरी-मार्च की अवधि में यह 2,189.4 करोड़ रुपये था।
संबंधित खबरें
ये पढ़ें-Holcim के सीमेंट कारोबार को खरीदेंगे गौतम अडानी! रेस में सबसे आगे
आपको बता दें कि कंपनी जनवरी-दिसंबर वित्तीय वर्ष का अनुसरण करती है। इस लिहाज से यह कंपनी की पहली तिमाही का नतीजा है। पुणे स्थित कंपनी महिंद्रा CIE के बोर्ड ने 31 दिसंबर, 2021 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए प्रति शेयर 2.5 रुपये के अंतिम लाभांश की भी सिफारिश की है।