ऐप पर पढ़ें
ऑटो सेक्टर की दिग्गज महिंद्रा एंड महिंद्रा ने बुधवार को अपनी सहयोगी कंपनी महिंद्रा CIE ऑटोमोटिव में 3.195% हिस्सेदारी बेच दी है। इसी के साथ अब कंपनी में महिंद्रा एंड महिंद्रा की हिस्सेदारी शून्य हो गई है। इस खबर के बीच महिंद्रा CIE के शेयर की कीमत 52 सप्ताह के नए उच्च स्तर पर पहुंच गई।
क्या है शेयर की कीमत: कारोबार के दौरान महिंद्रा CIE के शेयर की कीमत करीब 10 प्रतिशत की तेजी के साथ 493 रुपये तक गई थी। वहीं, इस शेयर की क्लोजिंग प्राइस बीएसई पर 474.10 रुपये है। यह एक दिन पहले के मुकाबले 4.70% की बढ़त है। वहीं, महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर की कीमत 1276.15 रुपये पर थी। एक दिन पहले के मुकाबले यह 0.62% चढ़कर बंद हुआ।
किस भाव से बेची हिस्सेदारी: शेयर बाजार को दी जानकारी में महिंद्रा एंड महिंद्रा ने CIE की पेड-अप शेयर पूंजी के 3,195% या 1,21,22,068 इक्विटी शेयरों वाली अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दी। यह बिक्री ₹447.65 प्रति शेयर के प्राइस पर की गई। अब कंपनी में महिंद्रा एंड महिंद्रा की हिस्सेदारी शून्य हो गई है।
बता दें कि Mahindra CIE एक भारतीय, ऑटोमोटिव कंपोनेंट कंपनी है। इसकी अपनी और इसकी सहायक कंपनियों की मैन्युफैक्चरिंग और इंजीनियरिंग क्षमताएं हैं। अगस्त 1999 में स्थापित इस कंपनी के संचालन घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय दोनों बाजारों में हैं।