ऐप पर पढ़ें
Pakistan Economic Crises: पड़ोसी देश पाकिस्तान की स्थिति इस समय काफी खराब है। बढ़ती महंगाई ने आम-आदमी की कमर को तोड़ कर रख दिया है। 22 मार्च 2023 को समाप्त हुए सप्ताह में देश में महंगाई दर बढ़कर 47 प्रतिशत पहुंच गया था। जरूरी सामानों की कीमतों में आए इजाफे की वजह से पाकिस्तान में महंगाई इस स्तर पर पहुंचा है। बता दें, ये आंकेड़े पाकिस्तान के सांख्यिकी ब्यूरो ने जारी किए हैं।
यह भी पढ़ेंः एफएमसीजी सेक्टर में इन कंपनियों से 2-2 हाथ करने को तैयार मुकेश अंबानी
पाकिस्तान के सांख्यिकी ब्यूरो के अनुसार प्याज की कीमतों में 228.28 प्रतिशत, सिगरेट की कीमतों में 165.88 प्रतिशत, आटे की कीमतों में 120.66 प्रतिशत, डीजल की कीमतों में 102.84 प्रतिशत, गैस की कीमतों में 108.38 प्रतिशत, चाय की कीमतो में 94.06 प्रतिशत, केले की कीमतों में 89.84 प्रतिशत, बासमती चावल की कीमतों में 81.22 प्रतिशत, पेट्रोल की कीमतों में 81.17 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है। बता दें, कुल 51 आइटम्स इस रिपोर्ट के लिए ट्रैक किए गए हैं। जिसमें 26 की कीमतों में इजाफा और 13 कीमतों में गिरावट देखने को मिला है। इसके अलावा 13 आइटम्स का प्राइस टैग में इश दौरान कोई बदलाव नहीं हुआ है।
पाकिस्तान के लिए अच्छी बात यह है कि उसका विदेशी मुद्रा भंडार 17 मार्च 2023 तक बढ़कर 10.14 अरब डॉलर हो गया है। मौजूदा दौर में पाकिस्तान इकोनॉमिक क्रासिस से जूझ रहा है। इस मुश्किल दौर में उसे आईएमएफ से भी सहारा नहीं मिल रहा है। पाकिस्तान सरकार आईएमएफ से मदद पाने के लिए उनकी कई शर्तों को भी मान लिया है। लेकिन हाभ अब भी खाली ही है।